Stocks to BUY: हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में रिकवरी दर्ज की गई. निफ्टी 92 अंक मजबूत होकर 23707 पर बंद हुआ. इसी हफ्ते Q3 रिजल्ट सीजन की भी शुरुआत हो रही है. बाजार में इस समय ट्रेडर्स को संभल कर रहने की जरूरत है. स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन रहेगा और ओवर पोजिशनिंग से बचने की सलाह है. सेठी फिनमार्ट के  विकास सेठी ने  कैश मार्केट में EPL Ltd और Action Construction को आपके मुनाफे के कि लिए चुना है. जानिए इनके लिए शॉर्ट टर्म का टारगेट क्या है.

EPL Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

EPL Ltd का शेयर आज सवा सात फीसदी की तेजी के साथ 268 रुपए पर बंद हुआ. 255 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 295 रुपए का टारगेट दिया गया है.  इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 290 रुपए और लो 170 रुपए है. यह स्पेशिएलिटी पैकेजिंग की दुनिया की दिग्गज कंपनियों में एक है. दुनियाभर में इसके 21 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल फार्मा, कॉस्मेटिक्स, हेल्थकेयर समेत कई सेक्टर में होता है. क्लाइंट लिस्ट की बात करें तो HUL, P&G, कोलगेट समेत  कई दिग्गज कंपनियां हैं. रिटर्न रेशियो हेल्दी है और कंपनी का फंडामेंटल काफी मजबूत है.

Action Construction Share Price Target

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Action Construction है. यह शेयर 3.2% की तेजी के साथ 1492 रुपए पर बंद हुआ. 1465 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1530 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 1693 रुपए और लो 855 रुपए है. यह कंपनी कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट्स बनाती है. इन इक्विपमेंट् का इस्तेमाल एग्रीकल्चर, कंस्ट्रक्शन और इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स में होते हैं. क्रेन मैन्युफैक्चरिंग की देश की सबसे बड़ी कंपनी है और 60% मार्केट शेयर है. करीब 25 देशों में इसका प्रजेंस है. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)