Stocks to BUY: शेयर बाजार में लगातार  पांचवें दिन गिरावट रही. इस गिरावट में निवेशकों के 14 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा डूब गए. सेंसेक्स 64050 अंकों पर और निफ्टी 19122 अंकों पर बंद हुआ. FII 4237 करोड़ रुपए की बिकवाली की जबकि DII ने 3569 करोड़ रुपए की खरीदारी की. गुरुवार को मंथली एक्यपायरी है. ऐसे में 26 अक्टूबर के सेशन में भी वोलाटिलिटी रह सकती है. क्रूड और बॉन्ड यील्ड में गिरावट है जो बाजार के लिए अच्छे संकेत हैं.

पोजिशनल निवेशकों के लिए Utkarsh Small Finance Bank को चुना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार के मूड को लेकर सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कहा कि गुरुवार को अक्टूबर के लिए मंथली एक्सपायरी है. उम्मीद है कि नवंबर महीने के ट्रेडिंग सेशन में फिर से तेजी आएगी क्योंकि बाजार अच्छा करेक्ट हो गया है. पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक को चुना है. यह शेयर करीब 50 रुपए पर है. एक हफ्ते में यह शेयर करीब 11 फीसदी टूट चुका है. चार दिनों से लगातार इसमें गिरावट है जिसके कारण यह 55 रुपए से फिसलकर 50 रुपए के करीब आ गया है.

Utkarsh Small Finance Bank Share Price Target

एक्सपर्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए 57 रुपए का टारगेट और 46 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 62 रुपए का है और लो 25 रुपए का है. टारगेट प्राइस 15 फीसदी तक ज्यादा है. जुलाई 2023 में इसका आईपीओ आया था. इश्यू प्राइस 25 रुपए का था. एक्सपर्ट ने कहा कि इसके प्रमोटर्स दमदार और अनुभवी हैं.

Jio Financial Share Price Target

लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने NBFC से Jio Financial  चुना है. यह शेयर 210 रुपए के स्तर पर है. इस स्टॉक के लिए 202 रुपए का स्तर 52 वीक लो है. यह रिलायंस ग्रुप की कंपनी है. एनबीएफसी का ग्रोथ आउटलुक मजबूत है. कंपनी को रिलायंस जियो और रिलायंस रीटेल के ग्राहकों से फायदा मिलेगा. अगले 9-12 महीने में यह शेयर 300 रुपए तक पहुंच सकता है जो करीब 50 फीसदी ज्यादा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सरपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें