शेयर बाजार में इस समय ज्यादा हलचल नहीं है. गुरुवार को सेंसेक्स 66017 और निफ्टी 19802 अंकों पर बंद हुआ. FII ने 256 करोड़ रुपए और DII ने 457 करोड़ रुपए की खरीदारी की. स्मॉलकैप शेयरों में 2-3 दिन के बाद तेजी दिखी. बाजार के आउटलुक को लेकर प्रॉफिट मार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर ने कहा कि अगल महीने पहले हफ्ते विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे तब तक बड़ा एक्शन नहीं रहेगा.

लॉन्ग टर्म के लिए Jamna Auto में करें निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने कहा कि बाजार में सेक्टर और स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन रहेगा. जिन कंपनियों के Q2 रिजल्ट दमदार रहे, वहां निवेशकों के लिए मौका है. अगर आप लॉन्ग टर्म के निवेशक हैं तो एक्सपर्ट ने स्मॉलकैप ऑटो एंशिलियरी कंपनी जमना ऑटो को चुना है. यह शेयर 115 रुपए के स्तर पर है.

CV के लिए सस्पेंशन बनाती है यह कंपनी

जमना ऑटो एक ऑटो एंशिलियरी कंपनी है जो हाई क्वॉलिटी सस्पेंशन बनाती है. यह कंपनी मुख्य रूप से कमर्शियल व्हीकल के लिए ऑटो कंपोनेंट बनाती है. 15 से अधिक देशों में कंपनी के प्रोडक्ट्स बिकते हैं. 5000 से अधिक तरह के कंपोनेंट कंपनी बनाती है. इसके कस्टमर लिस्ट में टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड, फोर्ड, जनरल मोटर, आईसूजू, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रेनो, एस्कॉर्ट्स, वॉल्वो जैसी दुनिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी है. EV पर भी कंपनी का फोकस है. 

कमर्शियल व्हीकल के ग्रोथ का मिलेगा फायदा

FY23 में कंपनी ने 2400 करोड़ का रेवेन्यू और 160 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया था. FY24 की पहली छमाही का प्रदर्शन दमदार रहा. FY24 में कंपनी का प्रॉफिट 190 करोड़ के पार पहुंच सकता है. कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में इस साल 25-30% का ग्रोथ दिख सकता है जिसका फायदा इस कंपनी को होगा. कंपनी का एक्सपोर्ट बिजनेस भी अच्छा है.

Jamna Auto Share Price Target

एक्सपर्ट ने कहा कि 115 रुपए पर शेयर है. अगले 8-12 महीने में यह 160 रुपए तक पहुंच सकता है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से 40% ज्यादा है. इस शेयर के लिए 52 वीक का हाई 127 रुपए और लो 95 रुपए का है. तीन महीने में इस स्टॉक में 6.3 फीसदी और इस साल अब तक करीब 10 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)