2 साल में 6 गुना किया पैसा, इस इंजीनियरिंग स्टॉक में कवरेज की शुरुआत; मिलेगा छप्परफाड़ रिटर्न
Stocks to BUY: लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए डोमेस्टिक ऐनालिस्ट ने Anup Engineering के शेयर को चुना है. 2 साल में 6 गुना रिटर्न देने के बाद यह नई तेजी के लिए पूरी तरह तैयार है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: शेयर बाजार में इस समय बिकवाली का दौर चल रहा है. अगर आप निवेशक हैं तो यह आपके लिए गोल्डन मौका है. मजबूत फंडामेंटल, दमदार आउटलुक और क्वॉलिटी स्टॉक्स में पोजिशन बनाने का शानदार मौका मिल रहा है. डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म एम्बिट ने Anup Engineering के शेयर में कवरेज की शुरुआत की और अग्रेसिव टारगेट दिया है. 3 अक्टूबर को जब यह रिपोर्ट आई तो यह स्टॉक 15-16% की तेजी के साथ 2718 रुपए के न्यू लाइफ हाई पर पहुंच गया. ऐसे में लॉन्ग पोजिशन से पहले करेक्शन का इंतजार कर सकते हैं.
Anup Engineering का आउटलुक दमदार
Anup Engineering एक लीडिंग इंजीनियरिंग कंपनी है जो कई तरह के क्रिटिकल इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स बनाती है. यह रिफाइनरी, पेट्रोकेमिकल्स, फर्टिलाइजर और पावर सेक्टर के लिए इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स बनाती है. इस सेक्टर की कंपनियों की तरफ से कैपेक्स का डायरेक्ट बेनिफिशियरी है. पावर सेक्टर और ऑयल एंड गैस सेक्टर में अगले कुछ सालों में मेगा कैपेक्स किया जाएगा. इसका लाभ इस कंपनी को मिलेगा.
पीयर्स के मुकाबले 40% तक प्रीमियम पर स्टॉक
FY14-FY24 के बीच 10 सालों में कंपनी का रेवेन्यू 5 गुना बढ़ गया. अगले तीन साल यानी FY24-27 के बीच रेवेन्यू, EBITDA का औसत ग्रोथ 27%/29% रहने का अनुमान है. वर्तमान में इसका ऑर्डर बुक 8500 करोड़ रुपए के करीब है. अगले तीन सालों में कमाई डबल हो जाने की उम्मीद है. अपने पीयर्स के मुकाबले यह 20-40% तक प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा क्योंकि ग्रोथ का प्रॉस्पेक्ट शानदार है.
Anup Engineering Share Price Target
तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने अगले 2 साल के लिए Anup Engineering के लिए 3800 रुपए का टारगेट दिया गया है. अभी यह शेयर 2600 रुपए पर है. पिछले एक हफ्ते में शेयर 16 फीसदी और दो हफ्ते में 20 फीसदी उछल चुका है. ऐसे में लॉन्ग टर्म के निवेशक करेक्शन का इंतजार कर सकते हैं. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इस साल अब तक इसने 93 फीसदी, एक साल में 165 फीसदी और दो साल में 515 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)