Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई के आसपास बने हुए हैं. शुक्रवार (20 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से शानदार संकेत हैं. अमेरिका में ब्याज दरों पर यूएस फेड की बड़ी कटौती के बाद ग्लोबल बाजार बड़े उछाल पर हैं. अमेरिकी बाजार लाइफ हाई पर हैं. घरेलू बाजारों में विदेशी निवेश बढ़ने की संभावनाए हैं, ऐसे में आज के कारोबार में भी बढ़िया तेजी दिख सकती है. तेजी वाले इस बाजार में कुछ बढ़िया इंट्राडे स्टॉक्स में पैसा लगाने का मौका भी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से 2 इंट्राडे स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह आई है- Balrampur Chini Futures और JSW Steel Futures में. नीचे जानिए कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है.

Buy Balrampur Chini Futures:

शुगर स्टॉक Balrampur Chini के फ्यूचर्स में खरीदारी करने की सलाह है. स्टॉपलॉस 577 पर रखकर चलिए और टारगेट प्राइस 592, 599, 610 का रखना है. शुगर स्टॉक्स में मजबूत अपट्रेंड दिख रहा है. शुगर मार्केट में कच्ची चीनी की कीमतें बढ़ रही है. एथेनॉल ब्लेंडिंग बढ़ाने से इन कंपनियों को फायदा मिलेगा.

Buy JSW Steel Futures:

मेटल स्टॉक JSW Steel के फ्यूचर्स में खरीदारी करनी है. स्टॉपलॉस 940 पर रखना है और टारगेट प्राइस 958, 965, 980 का दिया है. फेड मीटिंग के बाद मेटल्स में रिकवरी दिखेगी. मेटल स्टॉक्स में एक बड़ा बाउंसबैक आ सकता है. ऐसे में यहां पैसा लगाने की सलाह है. एक बड़ा ट्रिगर ये भी है कि ब्रोकरेज हाउस Macquarie ने JSW Steel को Neutral से अपग्रेड करके Outperform की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को 884 से बढ़ाकर 1077 कर दिया है.