Stocks to BUY: दमदार मुनाफे के लिए खरीदे लें ये 2 इंट्राडे शेयर, अनिल सिंघवी बुलिश
Stocks to Buy: आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से 2 इंट्राडे स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह आई है- Tata Steel Futures और Vedanta Futures में. नीचे जानिए कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है
Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजार में पिछले हफ्ते रिकॉर्ड तेजी देखने के बाद इस हफ्ते भी अच्छी तेजी की उम्मीद है. इस हफ्ते अमेरिका में फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों पर फैसला आना है. इसके पहले ग्लोबल बाजारों के साथ घरेलू बाजारों की भी उधर नजर है. लेकिन ट्रेडर्स की नजर है इंट्राडे के एक्शन पर. सोमवार (16 सितंबर) को अच्छे संकेत हैं. ट्रिगर्स के चलते कुछ बढ़िया इंट्राडे स्टॉक्स में पैसा लगाने का मौका है.
आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से 2 इंट्राडे स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह आई है- Tata Steel Futures और Vedanta Futures में. नीचे जानिए कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है.
Buy Tata Steel Futures:
Tata Steel के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 150 पर रखना है और टारगेट प्राइस 157, 160, 165 रुपये पर रहेगा. मेटल शेयरों में अच्छी मजबूती दिख रही है. US Steel Index 3% ऊपर है, जिसका फायदा मेटल शेयरों में दिखाई देगा.
Buy Vedanta Futures:
Vedanta के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 445 पर रखना है और टारगेट प्राइस 465, 470 पर रखना है. अमेरिकी की फेडरल रिजर्व बैंक की मीटिंग के पहले मेटल्स मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहे हैं. मेटल्स में पिछले हफ्ते अच्छी तेजी भी आई है. इसके इतर, Moody's ने Vedanta की पैरेंट कंपनी Vedanta Resources की लंबे वक्त बाद क्रेडिट रेटिंग की है, जिससे यहां अच्छा आउटलुक बन रहा है.