4 हफ्ते में 24% तक धांसू रिटर्न, पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए 4 दमदार Stocks
Stocks to BUY: बाजार का सेंटिमेंट इस समय न्यूट्रल है. Q3 रिजल्ट सीजन की शुरुआत इसी हफ्ते हो रही है. इस बाजार में पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए एक्सिस डायरेक्ट ने 4 स्टॉक्स को अगले 4 हफ्ते के लिहाज से चुना है.
Stocks to BUY: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में बाजार फ्लैट है और 24000 की रेंज में कारोबार कर रहा है. इस समय बाजार का ट्रेंड और मोमेंटम न्यूट्रल बना हुआ है. बाजार के इस मूड-माहौल के बीच एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से पोजिशनल ट्रडर्स के लिए 4 स्टॉक्स को चुना है. इन स्टॉक्स में 24-25% तक की तेजी देखी जा रही है. जानिए किस रेंज में शेयर को खरीदना है और टारगेट-स्टॉपलॉस क्या रखना है.
ITDC Share Price Target
ITDC के शेयर को 695-681 रुपए की रेंज में खरीदना है. यह शेयर 705 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. गिरावट आने पर 630 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 805 रुपए और दूसरा 855 रुपए का दिया गया है. यह तेजी 17% –24% की है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 931 रुपए और लो 455 रुपए है. पिछले हफ्ते शेयर ने 15% का रिटर्न दिया है और एक महीने का रिटर्न करीब 5% है.
IREDA Share Price Target
IREDA के शेयर को 226-221 रुपए की रेंज में खरीदना है. यह शेयर 227 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. गिरावट आने पर 208 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 255 रुपए और दूसरा 265 रुपए का दिया गया है. यह तेजी 14% –19% की है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 310 रुपए और लो 1015 रुपए है. पिछले हफ्ते शेयर ने 4% का रिटर्न दिया है. दो हफ्ते में 12% और एक महीने का रिटर्न करीब 3% है.
Bata India Share Price Target
Bata India के शेयर को 1450-1422 रुपए की रेंज में खरीदना है. यह शेयर 1457 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. गिरावट आने पर 1350 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 1613 रुपए और दूसरा 1665 रुपए का दिया गया है. यह तेजी 12% –14% की है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 1637 रुपए और लो 1269 रुपए है. पिछले हफ्ते शेयर ने 5% का रिटर्न दिया है. दो हफ्ते में 9% और एक महीने का रिटर्न करीब 1% है.
Taj GVK Hotels Share Price Target
Taj GVK Hotels के शेयर को 430-422 रुपए की रेंज में खरीदना है. यह शेयर 442 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. गिरावट आने पर 385 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 508 रुपए और दूसरा 529 रुपए का दिया गया है. यह तेजी 19% –24% की है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 458 रुपए और लो 236 रुपए है. पिछले हफ्ते शेयर ने 16% का रिटर्न दिया है. दो हफ्ते में 27% और एक महीने का रिटर्न करीब 23% है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)