Stocks to BUY: शेयर बाजार के लिए यह हफ्ता काफी हलचल भरा है. 4 जून को लोकसभा चुनाव काउंटिंग के दिन भारी बिकवाली के बाद बाजार में पिछले दो कारोबारी सत्रों से तेजी है. निफ्टी 22750 के पार कारोबार कर रहा है. वीकेंड में मोदी 3.0 सरकार बनने की उम्मीद है. मंत्रिमंडल का बंटवार NDA अलायंस में किस तरह होता है, बाजार की नजर रहेगी. अभी निवेशकों को क्वॉलिटी पर फोकस करने की जरूरत है. तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 15-30 दिन के लिहाज से 3 शेयरों में खरीद की सलाह दी है.

Indian Hotels Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज ने अगले 30 दिन के लिहाज से Indian Hotels के शेयर में खरीद की सलाह दी है. दो दिनों से यहां अच्छी तेजी देखी जा रही है. दोपहर में कारोबार के दौरान यह शेयर 581 रुपए पर कारोबार कर रहा है. इस रेंज में खरीदने की सलाह है. 638 रुपए का टारगेट दिया गया है और 550 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 4 अप्रैल को इस स्टॉक ने 622 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. 4 जून को यह शेयर इंट्राडे में 506 रुपए तक फिसला था लेकिन क्लोजिंग 530 रुपए पर रही थी. 

United Spirits Share Price Target

अगले 15 दिन के लिहाज से ब्रोकरेज ने लिकर बनाने वाली कंपनी United Spirits को चुना है. दोपहर में यह शेयर 1300 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में इसने 1308 का ऑल टाइम हाई बनाया. 4 जून की गिरावट के दिन भी यह शेयर 2 फीसदी मजबूत रहा था, हांलाकि 1136 रुपए का लो बनाया था. पिछले 4 कारोबारी सत्रों से लगातार तेजी है और इसमें यह 1160 रुपए से 1300 रुपए तक पहुंचा है. 1510 रुपए के टारगेट के साथ 1225 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.

Mrs Bectors Share Price Target

ब्रोकरेज ने अगले 15 दिन के लिहाज से Mrs Bectors में खरीद की सलाह दी है. इंट्राडे में इस स्टॉक ने 1546 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया. 1810 रुपए का टारगेट और 1300 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. दो दिनों से इस स्टॉक में बंपर तेजी है. 4 जून को मामूली गिरावट के साथ 1267 रुपए पर बंद हुआ था. वहां से यह 2 दिन में करीब 280 रुपए उछल चुका है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)