3 हफ्ते में धमाका मचाएंगे ये 3 Stocks, एक्सिस डायरेक्ट ने कहा- मिलेगा 18% तक रिटर्न
Stocks to BUY: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में बाजार में अच्छी रिकवरी देखी जा रही है. टेक्निकल आधार पर क्लियर डायरेक्शन नहीं दिख रहा है. इस बाजार में पोजिशनल इन्वेस्टर्स के लिए 3 स्टॉक्स को एक्सिस डायरेक्ट ने चुना है.
Stocks to BUY: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में बाजार में अच्छी रिकवरी देखी जा रही है. शुरुआती घंटे के कारोबार में निफ्टी में 175 अंकों से अधिक की मजबूती है और यह 23750 के ऊपर कारोबार कर रहा है. बीते हफ्ते निफ्टी में 1181 अंक यानी 4.4% की बड़ी गिरावट रही थी. एक्सिस डायरेक्ट ने कहा कि 23800 के ऊपर सस्टेन करने पर निफ्टी में फ्रेश खरीदारी देखी जा रही है. 23500 के नीचे आने पर बिकवाली का दबाव बढ़ेगा. इस वोलाटाइल बाजार में पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से Dr Reddy, Action Construction और Aegis Logistics को चुना है.
Aegis Logistics Share Price Target
Aegis Logistics के शेयर में 825 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. गिरावट आने पर 809 रुपए की रेंज में एक्यूमुलेट करें. उसके नीचे आने पर 758 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर करीब 5% की गिरावट के साथ 790 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से 935 रुपए का पहला और 955 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. यह रिटर्न 14-17% ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 970 रुपए और लो 330 रुपए है.
Action Construction Share Price Target
Action Construction के शेयर में 1460 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. गिरावट आने पर 1432 रुपए की रेंज में एक्यूमुलेट करें. उसके नीचे आने पर 1340 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 1490 रुपए की रेंज में फ्लैट कारोबार कर रहा है. अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से 1660 रुपए का पहला और 1700 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. यह रिटर्न 15-18% ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 1693 रुपए और लो 818 रुपए है.
Dr Reddy Share Price Target
Dr Reddy के शेयर में 1330 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. गिरावट आने पर 1304 रुपए की रेंज में एक्यूमुलेट करें. उसके नीचे आने पर 1275 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 1340 रुपए की रेंज में फ्लैट कारोबार कर रहा है. अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से 1405 रुपए का पहला और 1430 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. यह रिटर्न 7-9% ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 1420 रुपए और लो 1104 रुपए है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)