Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय रिकॉर्ड हाई पर है. बाजार के लिए सभी फैक्टर्स पॉजिटिव रोल प्ले कर रहे हैं. साल का आखिरी वक्त चल रहा है और 2024 के आगमन की तैयारी हो रही है. आने वाले समय में भी यह तेजी जारी रहने की उम्मीद है. अगर आप शॉर्ट टर्म के निवेशक हैं और 3-4 महीने के लिहाज से पोजिशनल निवेश करना चाहते हैं तो ब्रोकरेज ने पाइप बनाने वाली दिग्गज कंपनी Prince Pipes Share को चुना है. यह शेयर 705 रुपए के स्तर पर है.

Prince Pipes Share Price Today

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IDBI कैपिटल ने टेक्निकल ब्रेक-आउट के कारण इस स्टॉक में अगले 3-4 महीन के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. आइए निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं. 20 दिसंबर यानी बुधवार को इस शेयर में करीब 5 फीसदी की गिरावट आई है, जिसके बाद यह शेयर 705 रुपए तक फिसल गया है. दरअसल 18 दिसंबर को इस स्टॉक के वॉल्यूम में कई गुना उछाल दर्ज किया गया, जिसके कारण यह शेयर 6.5% उछल गया था. 19 दिसंबर को इस संबंध में एक्सचेंज ने क्लैरिफिकेशन मांगा और कंपनी ने अपनी सफाई में कहा कि सबकुछ ठीक हो, कुछ भी छिपाया नहीं गया है.

Prince Pipes Share Price Target

ब्रोकरेज कॉल की बात करें तो इसे  750 -735 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 19 दिसंबर को यह शेयर 738 रुपए पर रेंज में बंद हुआ था. अगर शेयर में और गिरावट आती है तो 683 रुपए का स्ट्रिक्ट स्टॉपलॉस रखें. अगले 3-4 महीने का टारगेट 913 रुपए का है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट प्राइस करीब 30% तक ज्यादा है. अग्रेसिव निवेशकों भी अपनी स्ट्रैटिजी, स्टॉपलॉस और ट्रेंड को देखते हुए पोजिशन बना सकते हैं.

Prince Pipes Share Price History

अपनी थिसिस में ब्रोकरेज ने कहा कि प्रिंस पाइप्स (Prince Pipes) एक पाइपिंग सॉल्यूशन और पॉलिमर मैन्युफैक्चरर है.  इसके 7200+ SKUs हैं. 11 से अधिक वेयरहाउस और 1500 से अधिक चैनल पार्टनर्स हैं. इस स्टॉक ने एक महीने करीब ढ़ाई फीसदी और तीन महीने में कोई रिटर्न नहीं दिया है. छह महीने में इसने करीब 7 फीसदी और इस साल अब तक केवल 19% का रिटर्न दिया है. इसका ऑल टाइम हाई 897 रुपए है. ब्रोकरेज का टारगेट इससे भी आगे है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)