CSB Bank Share: लगातार चौथे हफ्ते बाजार में तेजी रही. इस हफ्ते सेंसेक्स 65970 और निफ्टी 19795 अंकों पर बंद हुआ. सोमवार को बाजार बंद रहेगा. मंगलवार को बाजार खुलेगा. अगले हफ्ते कई सारे ग्लोबल और डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा आएंगे जिसका बाजार पर असर दिखेगा. इस माहौल में अगर आप शॉर्ट टर्म निवेशक हैं और 2-3 महीने के लिहाज से स्टॉक की तलाश में हैं तो ब्रोकरेज ने सीएसबी बैंक को आपके लिए चुना है. यह शेयर 376 रुपए (CSB Bank Share Price Today) पर है.

CSB Bank Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI सिक्योरिटीज ने इस प्राइवेट बैंक स्टॉक को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है. इस स्टॉक को 375-382 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. अगले 3 महीने के लिहाज से 417 रुपए का टारगेट दिया है. यह वर्तमान स्तर से करीब 11% ज्यादा है. यह एक स्मॉलकैप प्राइवेट बैंक है जिसका मार्केट कैप 6500 करोड़ रुपए के करीब है.

CSB Bank Share Price

CSB Bank के लिए 52 वीक हाई 382 रुपए है जो इसके लिए ऑल टाइम हाई भी है. 24 नवंबर को इस बैंक स्टॉक ने न्यू रिकॉर्ड हाई बनाया था. 52 वीक का लो 214 रुपए है जो इसने 24 नवंबर 2022 को बनाया था. ब्रोकरेज का मानना है कि अभी यह शेयर और आगे जाएगा और पहली बार 400 के आंकड़े को भी पार करेगा.

CSB Bank Share Price History

इस हफ्ते यह स्टॉक 6.25 फीसदी उछला. एक महीने में 13.6 फीसदी, तीन महीने में 15.5 फीसदी, इस साल अब तक 60 फीसदी, एक साल में 75 फीसदी और तीन साल में 50 फीसदी का उछाल आय है. यह बहुत पुराना प्राइवेट बैंक है जिसकी स्थापना 1920 में की गई थी. इसका हेकक्वॉर्टर केरल के थ्रिसूर में है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)