3 महीने के लिए खरीदें यह Hotel Stock, दिया 30% का तगड़ा रिटर्न; जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stocks to BUY: ब्रोकरेज ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए टाटा ग्रुप की कंपनी Indian Hotels को चुना है. जानिए इसके लिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉस है.
Stocks to BUY: मॉनिटरी पॉलिसी के ऐलान के बाद शेयर बाजार में दबाव है. सेंसेक्स में 600 अंकों से अधिक गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी 21770 अंकों पर कारोबार कर रहा है. इस गिरावट वाले बाजार में कई स्टॉक्स खरीदारी का अच्छा मौका दे रहे हैं. शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए ब्रोकरेज ने टाटा ग्रुप की होटल कंपनी Indian Hotels को चुना है. यह शेयर 525 रुपए (Indian Hotels Share Price Today) के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
Indian Hotels Share Price Target
ICICI डायरेक्ट ने अगले 3 महीने के लिहाज से शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए Indian Hotels को चुना है. यह शेयर 525 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने 510-521 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. 590 रुपए का टारगेट और 480 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. इंट्राडे में इस स्टॉक ने 530 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया.
Indian Hotels Share Price History
Indian Hotels Share ने एक हफ्ते में करीब 7 फीसदी, एक महीने में 16 फीसदी, तीन महीने में 30 फीसदी, इस साल अब तक 20 फीसदी, छह महीने में 35 फीसदी, एक साल में 65 फीसदी और तीन साल में 345 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. 2023 में इस स्टॉक ने 27 जनवरी को 280 रुपए का लो बनाया था. उसके मुकाबले यह 90 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है.
Indian Hotels Q3 Results
1 फरवरी को Indian Hotels ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया. लगातार 7 तिमाही से कंपनी रिकॉर्ड प्रदर्शन दिखा रही है. रेवेन्यू 15% के सालाना ग्रोथ के साथ 2004 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 18% ग्रोथ के साथ 772 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 38.5% रहा. नेट प्रॉफिट 18% उछाल के साथ 452 करोड़ रुपए रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)