Stocks to BUY: वीकेंड में इजरायल ने ईरान पर हमला किया और यह बदला पूरा हो गया. इस हमले के कारण क्रूड ऑयल 73 डॉलर के नीचे फिसल गया है. ऐसा माना जा रहा है कि अब यह युद्ध खत्म हो जाए. इसके अलावा ICICI Bank समेत कुछ दिग्गज कंपनियों का रिजल्ट ठीक रहा जो बाजार को सपोर्ट करने वाला होगा. निफ्टी 24180 अंकों पर है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि अगर निफ्टी 24350 के ऊपर सस्टेन करता है तो तेजी का मोमेंटम बनेगा. 24000 के नीचे आने पर दबाव बढ़ेगा. ऐसे मूड-माहौल में अगले 3-4 हफ्तों के लिए इन स्टॉक्स में कमाई का मौका बन रहा है.

Thermax Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Thermax के शेयर को 5355 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है और गिरावट आने पर 5249 रुपए की रेंज में ADD करें. उसके नीचे आने पर 4955 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. फिलहाल यह शेयर 5390 रुपए पर है. अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से 5995-6150 रुपए का टारगेट दिया गया है जो करीब 14-16% ज्यादा है.

Indian Hotels Share Price Target

ब्रोकरेज की दूसरी पसंद होटल कंपनी Indian Hotels है. यह शेयर 689 रुपए पर है. शेयर को 680 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है और गिरावट आने पर 668 रुपए की रेंज में ADD करें. उसके नीचे आने पर 645 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से 732-760 रुपए का टारगेट दिया गया है जो करीब 11-12% ज्यादा है.

CARE Ratings Share Price Target

ब्रोकरेज की तीसरी पसंद CARE Ratings है. यह शेयर 1400 रुपए पर है. शेयर को 1350 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है और गिरावट आने पर 1324 रुपए की रेंज में ADD करें. उसके नीचे आने पर 1240 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से 1531-1585 रुपए का टारगेट दिया गया है जो करीब 18-20% ज्यादा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)