Stocks to BUY: हफ्ते का पहला कारोबारी सत्र है. निफ्टी सवा सौ अंकों की गिरावट के साथ 24650 के नीचे कारोबार कर रहा है. मार्केट के सेंटिमेंट में सुधार आया है. हालांकि, इस हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व, बैंक ऑफ जापान, बैंक ऑफ इंग्लैंड समेत कई सेंट्रल बैंक्स इंटरेस्ट रेट पर फैसला लेंगे जो काफी महत्वपूर्ण होगा. IIFL सिक्योरिटीज ने कहा कि 24500 पर इंपोर्टेंट सपोर्ट बना हुआ है, जबकि 24900 की रेंज में अवरोध है. ट्रेडर्स के लिए अगले 2-3 दिन के लिहाज से 3 स्टॉक्स चुने गए हैं.

ICICI Bank Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज ICICI Bank के शेयर में 1337-1345 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. गिरावट आने पर 1326 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है जबकि तेजी आने पर 1370 रुपए का टारगेट चेस करना है. यह शेयर खबर लिखे जाने समय 1343 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा था. इस बैंक स्टॉक का 52 वीक्स हाई 1361 रुपए और लो 970 रुपए है. पिछले हफ्ते शेयर में 1.5% की तेजी रही थी.

Polycab Share Price Target

Polycab India के शेयर में 7480-7520 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. गिरावट आने पर 7410 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है जबकि तेजी आने पर 7660 रुपए का टारगेट चेस करना है. यह शेयर खबर लिखे जाने समय आधे फीसदी की तेजी के साथ 7560 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा था. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 7607 रुपए और लो 3812 रुपए है. पिछले हफ्ते शेयर में 1.5% की तेजी रही थी.

Bharti Hexacom Share Price Target

Bharti Hexacom के शेयर में 1475-1485 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. गिरावट आने पर 1457 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है जबकि तेजी आने पर 1530 रुपए का टारगेट चेस करना है. यह शेयर खबर लिखे जाने समय डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ 1465 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा था. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 1565 रुपए और लो 755 रुपए है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)