Stocks to BUY: शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी सत्रों से लगातार तेजी जारी है. इस हफ्ते निफ्टी 1.2 फीसदी की तेजी के साथ 22040 पर बंद हुआ. बाजार ने एक साइकोलॉजिकिल लेवल के पार क्लोजिंग दिया है. ग्लोबल मार्केट से भी सपोर्ट मिल रहा है. रिजल्ट सीजन का समापन हो चुका है. अगले हफ्ते डोमेस्टिक इवेंट के अभाव में ग्लोबल इवेंट का बाजार पर असर दिखाई देगा और स्टॉक स्पेसिफिक मूवमेंट रहेगा. शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए 15 दिन के लिहाज से एक्सिस सिक्योरिटीज ने 3 शानदार स्टॉक्स का चयन किया है.

Tata Communications Share Price

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस हफ्ते टाटा कम्युनिकेशन का शेयर 1812 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने 1785-1806 रुपए के रेंज में खरीदारी की सलाह दी है. 1939 रुपए का टारगेट दिया और 1777 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 1957 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 11 सितंबर 2023 को स्टॉक ने यह रिकॉर्ड बनाया था. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 2.8 फीसदी, दो हफ्ते में 6.7 फीसदी और एक महीने में 4.5 फीसदी का उछाल आया है.

Lux Industries Share Price

गारमेंट्स एंड अपैरल बनाने वाली कंपनी लक्स इंडस्ट्रीज का शेयर इस हफ्ते 1192 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने 1165-1189 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. 1334 रुपए का टारगेट और 1151 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. 52 वीक का हाई 1720 रुपए है और लो 1122 रुपए का है. इस स्टॉक ने ब्रेकआउट दिया है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 1.3 फीसदी, दो हफ्ते में 1.6 फीसदी और एक महीने में 7.5 फीसदी की गिरावट आई है.

Linde India Share Price 

लिंडे इंडिया का शेयर 5787 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 5680-5740 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 6160 रुपए का टारगेट और 5600 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक का हाई 6790 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है.  एक हफ्ते में इस स्टॉक में 3 फीसदी, दो हफ्ते में 4.2 फीसदी और एक महीने में 4 फीसदी की तेजी आई है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)