Stocks to BUY: बाजार पर दबाव जारी है और निफ्टी 24400 के नीचे कारोबार कर रहा है. शॉर्ट टर्म का ट्रेंड निगेटिव है लेकिन स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखा जा रहा है. रिजल्ट का सीजन चल रहा है जिसका असर स्टॉक पर और उस सेगमेंट के अन्य स्टॉक्स पर भी देखने को मिल रहा है. ब्रोकरेज फर्म ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए अगले 10-15 दिनों के लिहाज से 3 शेयरों में खरीद की सलाह दी है.

NHPC Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC सिक्योरिटीज ने NHPC के शेयर में 81 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. गिरावट आने पर 79 रुपए की रेंज में ADD करें.  उसके नीचे 77 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. अगले 10 दिनों के लिए 86 रुपए का टारगेट दिया गया है. टेक्निकल आधार पर स्टॉक में अपसाइड बाउंस देखा जा रहा है. शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव देखा जा रहा है. वॉल्यूम के कारण अपट्रेंड को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है.

Medplus Health Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने Medplus Health के शेयर में 687-694 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 760 रुपए का टारगेट दिया गया है जबकि 678 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 690 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. पिछले 6 महीने में स्टॉक ने कोई रिटर्न नहीं दिया है. 52 वीक्स हाई 850 रुपए और लो 598 रुपए है.

Ajmera Realty Share Price Target

Ajmera Realty का शेयर 898 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. अगले 15 दिनों के लिए 1200 रुपए का टारगेट और 805 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 943 रुपए और लो 344 रुपए है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 12% और दो हफ्ते में 33% का उछाल आया है. 28 अक्टूबर को कंपनी Q2 रिजल्ट जारी करेगी.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)