मोदी 3.0 कैबिनेट पर बाजार देगा अपना रिएक्शन, अगले 15 दिन में कमाई के लिए खरीदें ये 3 Stocks
Stocks to BUY: मोदी 3.0 कैबिनेट में कौन-कौन शामिल हो रहा है, सोमवार को बाजार इसपर अपना रिएक्शन देगा. आइए जानते हैं कि अगले 15 दिन के लिहाज से किन स्टॉक्स में कमाई का मौका बन रहा है.
Stocks to BUY: रविवार शाम को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. उनके साथ कई और मंत्री शपथ लेंगे. सोमवार को बाजार पर इस खबर का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. पीएम मोदी मंत्रिमंडल सदस्यों के सलेक्शन पर बाजार अपनी प्रतिक्रिया देगा. पिछले 3 कारोबारी सत्रों से बाजार में जोरदार तेजी है. उम्मीद है कि आगे भी यह एक्शन बना रहेगा. पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 15 दिन के लिहाज से 3 शेयरों का चयन किया है.
Granules India Share Price Target
फार्मा सेक्टर की कंपनी Granules India का शेयर 479 रुपए के स्तर पर है. अगले 15 दिन के लिहाज से 505 रुपए का टारगेट और 470 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस हफ्ते शेयर में 14.5 फीसदी और दो हफ्ते में 11.5 फीसदी की तेजी आई है. एक महीने का रिटर्न 17 फीसदी है.
Tata Steel Share Price Target
Tata Steel का शेयर 179 रुपए के ऑल टाइम हाई पर है. अगले 15 दिन के लिहाज से 187 रुपए का टारगेट और 175 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 7 फीसदी, दो हफ्ते में 2.4 फीसदी और एक महीने में 9 फीसदी का उछाल आया है.
Kotak Mahindra Bank Share Price Target
Kotak Mahindra Bank का शेयर 1754 रुपए के स्तर पर है. अगले 15 दिन के लिहाज से 1790 रुपए का टारगेट और 1720 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस हफ्ते शेयर में 4.4 फीसदी, दो हफ्ते में 3 फीसदी और एक महीने में करीब 7 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)