Stocks to Buy for 10 days: शेयर बाजार ने सोमवार (2 सितंबर) को अच्‍छी तेजी देखने को मिली. इस तेजी के बीच पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं.  ब्रोकरेज हाउस HDFC Securities ने ऐसे 2 शेयरों पर अपनी कॉल दी है, जिनमें 10 दिन में अच्छा मूवमेंट बन सकता है और शानदार मुनाफा आ सकता है. इन स्टॉक्स में Whirlpool Of India और UNO Minda शामिल हैं. 

Whirlpool Of India

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Whirlpool Of India को HDFC Securities ने मोमेंटम पिक बनाया है. टारगेट 2303 है. स्टॉपलॉस 2084 रखना है. CMP 2182 है. स्‍टॉक में 1-10 दिन का नजरिया रखना है. ब्रोकरेज ने 2182 से 2113 की रेंज में खरीदारी की सलाह है. 

ब्रोकरेज का कहना है कि हल्‍की गिरावट (साइडवेज कंसॉलिडेशन) के बाद स्‍टॉक कीमत में एक तेजी आई है. आज का अपमूव को अपसाइड ब्रेकआउट के रूप में देखा जा सकता है. शॉर्ट टर्म ट्रेड पॉजिटिव है.  इंट्राडे/डेली/वीकली टाइमफ्रेम चार्ट पर पॉजिटिव कैंडलस्टिक पैटर्न बना है. वॉल्‍यूम में बढ़ोतरी से स्‍टॉक की कीमत तेजी का ट्रेंड है. 

UNO Minda

UNO Minda को HDFC Securities ने मोमेंटम पिक बनाया है. टारगेट 1302 है. स्टॉपलॉस 1160 रखना है. CMP 1223.75 है. ब्रोकरेज ने स्‍टॉक में गिरावट (1185) में खरीदारी की सलाह दी है. 

ब्रोकरेज का कहना है कि हल्‍के करेक्‍शन के बाद शेयर में अपसाइड मूवमेंट बना है. आज के मूवमेंट से शेयर में अपसाइड ब्रेकआउट है. शार्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है. इंट्राडे/डेली/वीकली चार्ट पर पॉजिटिव कैंडलस्टिक पैटर्न बना है. वॉल्‍यूम में तेजी से शेयर में अपसाइड सपोर्ट है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)