10 दिन में अच्छी कमाई कराएगा ये केमिकल स्टॉक, देखें BUY के लिए टारगेट, SL
Stocks to Buy for 10 days: ब्रोकरेज हाउस HDFC Securities ने स्पेशियलिटी केमिकल्स सेक्टर की कंपनी जुबिलेंट इनग्रेविया (Jubilant Ingrevia) की मोमेंटम पिक बनाया है.
Stocks to Buy for 10 days: शेयर बाजार ने बुधवार (4 सितंबर) को भारी गिरावट के देखने को मिली. इस कमजोरी के बीच पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस HDFC Securities ने स्पेशियलिटी केमिकल्स सेक्टर की कंपनी जुबिलेंट इनग्रेविया (Jubilant Ingrevia) की मोमेंटम पिक बनाया है. बुधवार को स्टॉक में जबरदस्त तेजी आई. कारोबारी सेशन में शेयर करीब 9.5 फीसदी उछल गया.
Jubilant Ingrevia: टारगेट, स्टॉपलॉस
Jubilant Ingrevia पर HDFC Securities ने BUY रेटिंग रखी है. टारगेट 755 है. स्टॉपलॉस 660 रखना है. 3 सितंबर का भाव 673.90 रहा. एवरेज लेवल 675 है. स्टॉक में 1-10 दिन का नजरिया रखना है.
ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि स्टॉक प्राइस 5 और 10 दिन EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) वॉल्यूम पार कर चुका है. स्टॉक की कीमत में तेजी के साथ-साथ वॉल्यूम भी बढ़ना शुरू हो गया है. डेली चार्ट पर RSI ऑक्सिलेटर अपवर्ड बढ़ रहा है. इससे मौजूदा अपट्रेंड में मजबूती के संकेत हैं.कुल मिलाकर स्टॉक प्राइस का बुलिश चार्ट पैटर्न लॉन्ग ट्रेडिंग मौके का संकेत दे रहा है. पोजिशनल ट्रेडर नीचे के बताए गए लेवल्स पर खरीदारी कर सकते हैं.
Jubilant Ingrevia: शेयर में जबरदस्त तेजी
Jubilant Ingrevia के स्टॉक में बुधवार को मजबूत शुरुआत हुई. शेयर में सपाट शुरुआत हुई लेकिन यह यह जल्द ही 9 फीसदी से ज्यादा उछलकर दिन के हाई 747.65 पर पहुंच गया. यह स्टॉक का 52 वीक हाई भी है. बीते 1 हफ्ते में शेयर 13 फीसदी और 2 हफ्ते में 16 फीसदी उछल चुका है. 3 महीने में शेयर का रिटर्न 56 फीसदी और इस साल अबतक 46 फीसदी की तेजी दिखा चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)