Paytm का स्टॉक भर देगा बैंक अकाउंट, मिलेगा 82% का तगड़ा रिटर्न-जानिए ब्रोकरेज हाउसेज का TGT
Stocks to Buy: NSE पर Paytm का शेयर मंगलवार को हल्की मजबूती के साथ 585.65 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर बीते 5 कारोबारी सत्र में करीब 5.5% टूट गया है. 6 महीने में शेयर 19% फिसल चुका है.
Stocks to Buy: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की जा रही. बाजार की गिरावट में बैंकिंग, IT और मेटल स्टॉक्स हैं. कमजोर सेंटीमेंट की वजह ग्लोबल स्टॉक मार्केट की नरमी है. इस तरह के मार्केट सेंटीमेंट में ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेज ने Paytm के शेयर पर बुलिश रेटिंग दी है. साथ ही शेयर 82% का अपसाइड टारगेट भी दिया है. शेयर को लेकर ब्रोकेरज हाउसेज क्यों इतना बुलिश हैं और अगर आपके पोर्टफोलियो में शेयर है तो क्या स्ट्रैटेजी बनानी चाहिए?
Paytm का शेयर देगा 82% रिटर्न
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस सिटी ने पेटीएम (Citi on Paytm) के शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. शेयर पर 1061 रुपए का टारगेट दिया है. बता दें कि सोमवार को पेटीएम का शेयर 581 रुपए के भाव पर बंद हुए हैं. यानी ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर 82% के अपसाइड का टारगेट दिया है.
ये खबर भी पढ़ें: Stocks to Buy: M&M, Tata Motors समेत इन स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, मिलेगा 44% तक धमाकेदार रिटर्न-जानें TGT
शेयर के वैल्युएशन आकर्षक
Citi के मुताबिक Paytm का मार्केट शेयर फरवरी, 2023 में स्थिर रहा. मौजूदा शेयर प्राइस पर पेटीएम का वैल्युएशन आकर्षक है. रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में शेयर के लिए पॉजिटिव ट्रिगर्स बन रहे हैं, जो शेयर प्राइस को सपोर्ट करेंगे. इसी तरह मॉर्गन स्टैनली ने पेटीएम के शेयर पर इक्वलवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 695 रुपए का टारगेट दिया है.
Paytm के शेयर का प्रदर्शन
NSE पर Paytm का शेयर मंगलवार को हल्की मजबूती के साथ 585.65 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर बीते 5 कारोबारी सत्र में करीब 5.5% टूट गया है. 6 महीने में शेयर 19% फिसल चुका है.
Paytm के लिए पॉजिटिव ट्रिगर्स
जनवरी-फरवरी में औसत MTU 28% बढ़कर 8.9 करोड़ रुपए हो गया है. सालाना आधार पर लोन डिसबर्समेंट भी 286% बढ़कर 8086 करोड़ रुपए रहा. इसी तरह कुल मर्चेंट GMV भी 2.34 लाख करोड़ रुपए रहा. अच्छी बात यह रही कि फरवरी अंत तक कुल डिवाइस सब्सक्रिप्शन 64 लाख रही.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)