इस Mid Cap Stock में नतीजों के बाद BUY का मौका, 20% तक मिल सकता है रिटर्न; 200% डिविडेंड दे रही है कंपनी
Stocks to Buy: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस एक्साइड के शेयर पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी में रिवाइवल है. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेगमेंट पर कंपनी का फोकस है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to Buy: देश की दिग्गज बैटरी मैन्युफैक्चरर एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries Ltd) का स्टॉक्स शुक्रवार (12 मई) को शुरुआती सेशन में सपाट दिखाई दिया. कंपनी ने हाल में मार्च 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी को जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 181 करोड़ का मुनाफा हुआ है. FY22 की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,953 करोड़ रुपये था. इसकी वजह सब्सिडियरी एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की बिक्री से एक एकमुश्त होने वाली इनकम थी. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस एक्साइड के शेयर पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी में रिवाइवल है. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेगमेंट पर कंपनी का फोकस है. बीते साल में शेयर करीब 36 फीसदी उछल चुका है.
Exide Industries: 20% मिल सकता है रिटर्न
ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने एक्साइड इंडस्ट्रीज पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 218 रुपये है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की ग्रोथ में धीरे-धीरे रिवाइवल है. कंपनी का फोकस EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) पर है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q4FY23 में एक्साइड का रेवेन्यू 4 फीसदी और EBITDA ग्रोथ 5 फीसदी बढ़ी है. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) के लिए लीथियम ऑयन बैटरी पर फोकस है. Q4FY25 में कंपनी एक सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू कर सकती है. बैटरी सप्लाई के लिए OEMs के साथ समझौते होने की उम्मीद है. इससे स्टॉक की परफॉर्मेंस को सपोर्ट मिलेगा.
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने एक्साइड पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 225 रुपये प्रति शेयर है. 11 मई 2023 को शेयर का भाव 189 रुपये पर थ्था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 19-20 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि आरएम लागत ज्यादा रहने के चलते मार्जिन कमजोर रहे. नई टेक्नोलॉजी को लेकर कंपनी तेजी से काम रही है. BSE पर एक्साइड इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 16,328.50 करोड़ रुपये रहा.
Exide Industries: कैसे रहे Q4 नतीजे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्साइड इंडस्ट्रीज का कंसो नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 181 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,953 करोड़ रुपये था. इसका कारण सब्सिडियरी एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की बिक्री से एक एकमुश्त होने वाली इनकम थी. एक्साइड इंडस्ट्रीज की ऑपरेटिंग इनकम 31 मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 3,677 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,523 करोड़ रुपये थी.
पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 823 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 4,357 करोड़ रुपये था. कंपनी के बोर्ड ने 2022-23 के लिये एक 1 रुपये फेस वैल्यू के शेयर पर 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है. Exide Industries के बोर्ड ने निवेशकों को FY23 के लिए 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी के फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. इस तरह निवेशकों को डिविडेंड से 200 फीसदी प्रति इक्विटी शेयर तगड़ी इनकम होगी. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न अब तक करीब 36 फीसदी रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:19 PM IST