Stocks to Buy: रीयल एस्‍टेट कंपनी शोभा लिमिटेड (Sobha Ltd) के स्‍टॉक में बुधवार (8 नवंबर) को जोरदार तेजी है. दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद स्‍टॉक करीब 5 फीसदी उछल गया. शोभा लिमिटेड का जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में मुनाफा 22 फीसदी घटा है. लग्‍जरी सेगमेंट में बढ़ती डिमांड के चलते महंगी लैंड खरीदारी का असर कंपनी के मुनाफे पर दिखा है. हालांकि कंपनी का रेवेन्‍यू बढ़ा है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शोभा लिमिटेड के शेयर पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. बीते 6 महीने में यह स्‍टॉक 65 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है.

Sobha: ₹960 तक का भाव छुएगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने शोभा लिमिटेड पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 960 रुपये रखा है. 7 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 760 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 26 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते 6 महीने में शेयर करीब 65 फीसदी उछल चुका है. 

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी की दमदार ऑल राउंड परफॉर्मेंस रही है. कंपनी के आगामी प्रोजेक्‍ट्स में तगड़ी डिमांड और नई लॉन्चिंग के चलते शोभा की तिमाही बुकिंग जबरदस्‍त रही है. दूसरी तिमाही में जबरदस्‍त लॉन्‍च पाइपलाइन में है. नियर टर्म में यह 15-20 फीसदी की ग्रोथ आ सकती है.  

नुवामा (Nuvama) ने रीयल एस्‍टेट शोभा पर खरीदारी की राय दी है. प्रति शेयर टारगेट 903 रुपये रखा है. ICICI सिक्‍युरिटीज ने 891 के टारगेट के लिए इस स्‍टॉक में खरीदारी की सलाह रखी है. 

ग्‍लोबल ब्रोकरेज CLSA ने शोभा लिमिटेड पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 734 से बढ़ाकर 918 किया है. सिटी ने शोभा पर खरीदारी की रेटिंग है. टारगेट 742 से बढ़ाकर 886 किया है. जेफरीज ने Buy की रेटिंग दी है. टारगेट 700 से बढ़ाकर 900 किया है. HSBC की शोभा पर खरीदारी की सलाह है. टागरेट 730 से बढ़ाकर 930 किया है. 

Sobha: कैसे रहे Q2 नतीजे

शोभा लिमिटेड का दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 22 फीसदी गिरकर 15 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 19 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी का रेवेन्‍यू 10 फीसदी बढ़कर 741 करोड़ हो गया. जो एक साल पहले सितंबर तिमाही में 670 करोड़ रुपये था. कंपनी का कामकाजी मुनाफा 95 करोड़ से 20 फीसदी घटकर 75 करोड़ रुपये रह गया. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)