Stocks to buy: Q4 नतीजों के बाद इस IT शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश, 6 महीने में 60% दे चुका है रिटर्न; देखें अगला TGT
Stocks to buy: आईटी सेकटर की कंपनी सायंट (Cyient) के स्टॉक में सोमवार (24 अप्रैल) को 3 फीसदी से ज्यादा उछाल देखने को मिल रहा है. आईटी कंपनी ने हाल में अपने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे.
Stocks to buy: आईटी सेक्टर की कंपनी सायंट (Cyient) के शेयर में सोमवार (24 अप्रैल) को कारोबारी सेशन के दौरान 3.5 फीसदी से ज्यादा उछाल है. आईटी कंपनी ने हाल में अपने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे. कंपनी की अर्निंग्स उम्मीद से बेहतर रही है. जनवरी-मार्च 2023 के दौरान कंपनी का प्रॉफिट और रेवेन्यू उछला है. दमदार नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस सायंट के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का सर्विस बिजनेस बेहतर हो रहा है. अच्छी डिमांड की उम्मीद है.
Cyient: 17% मिल सकता है रिटर्न
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने Cyient के शेयर पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 1100 से बढ़ाकर 1200 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. FY24 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ और मजबूत मार्जिन एक्सपेंशन का गाइडेंस है. बड़े वर्टिकल्स में अच्छी डिमांड आती नजर आ रही है.
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने सायंट पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 1360 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है. 21 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 1160 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में आगे करीब 17-18 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते 6 महीने का रिटर्न देखें, तो शेयर करीब 60 फीसदी उछल चुका है. जबकि, बीते एक साल का रिटर्न करीब 34 फीसदी है.
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि चौथी तिमाही में कॉन्स्टेंट करेंसी टर्म (CC) में कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 39 फीसदी रहा. सर्विस बिजनेस से कंपनी के रेवेन्यू का अच्छा सपोर्ट मिला है. FY23 का ऑर्डरबुक 72 करोड़ डॉलर पर रहा. सालाना अधार पर यह 14 फीसदी उछला है. कंपनी का सर्विस बिहजनेस मजबूत हो रहा है. सभी ग्रोथ इंजन पॉजिटिव नजर आ रहे हैं. मैनेजमेंट ने FY24 के लिए सर्विस बिजनेस से मार्जिन 1-2 फीसदी (YoY) बढ़ने का अनुमान जताया है.
Cyient: कैसे रहे Q4FY23 रिजल्ट्स
आईटी सेक्टर की कंपनी सायंट का चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 5.83 फीसदी बढ़कर 163.20 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 154.20 करोड़ रपये था. Q4FY23 में कंपनी का रेवेन्यू 1751.4 करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल की समान तिमाही में 1,181 करोड़ रुपये था. आईटी कंपनी ने FY24 के लिए CC टर्म पर कंसॉलिडेटेड सर्विसेज रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान 15-20 फीसदी (YoY) रहने का अनुमान जताया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें