Stocks to Buy: प्राइवेट सेक्‍टर के IDFC फर्स्‍ट बैंक (IDFC First Bank) के रिकॉर्ड तिमाही (Q4FY23) मुनाफे से शेयर को बूस्‍ट मिल रहा है. मंगलवार (2 मई) को शुरुआती कारोबारी सेशन में 3.5 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी है. बैंक को मार्च 2023 में 803 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड तिमाही मुनाफा हुआ है. दमदार तिमाही नतीजों के दम पर ब्रोकरेज हाउस IDFC फर्स्‍ट बैंक के शेयर पर बुलिश नजर आ रह‍े हैं. ज्‍यादातर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. बीते एक साल में यह बैंक शेयर निवेशकों को 65 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है.

IDFC First Bank: 80 तक जाएगा भाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने IDFC फर्स्‍ट बैंक शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 75 रुपये से बढ़ाकर 80 रुपये कर दिया है. 28 अप्रैल 2023 को शेयर 61.45 पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन दमदार रहा. इससे ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा. एसेट और लायबिलिटीज दोनों में बिजनेस मोमेंटम दमदार है.

http://13.251.227.158/hindi/stock-markets/stocks/rbl-bank-stock-in-focus-after-q4-results-brokerage-rating-on-share-under-200-rupees-check-target-and-investment-strategy-on-stock-details-127175

मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) ने बैंक शेयर की रेटिंग अंडरवेट से इक्वलवेट की है. टारगेट भी 55 से बढ़ाकर 70 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि 4Q में सभी सेगमेंट में बैंक की दमदार ग्रोथ रही. मार्जिन्‍स बेहतर रहे. मजबूत ग्रोथ के साथ एसेट लायबिटी में भी सुधार हुआ है.

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने IDFCFB पर 75 रुपये के लक्ष्‍य के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक के लिए एक शानदार तिमाही रही. सभी अहम पैरामीटर्स पर ग्रोथ देखने को मिली है. बिजनेस ग्रोथ हेल्‍दी है और FY23-25 के दौना लोन्‍स में 25% CAGR देखने को मिल सकता है. बैंक की लोन ग्रोथ और अर्निंग्‍स को ड्राइव करने के लिए  कॉमर्शियल बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और होम लोन्‍स जैसे नए बिजनेस का सपोर्ट मिलेगा.

IDFC First Bank: कैसे रहे Q4FY23 नतीजे

IDFC First Bank को जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में 803 करोड़ का मुनाफा हुआ है. इससे पिछले वित्‍त वर्ष की चौथी तिमाही में बैं को 343 करोड़ का मुनाफा हुआ था. यह किसी एक तिमाही का रिकॉर्ड प्रॉफिट है. वहीं बैंक ने नेट इंटरेस्‍ट इनकम (NII) में डबल डिजिट की ग्रोथ दर्ज की है.

FY23 में बैंक का नेट प्रॉफिट कई गुना बढ़कर 2437 करोड़ रुपये हो गया, जो कि FY22 में 145 करोड़ रुपये था. Q4-FY23 में बैंक का NII 35 फीसदी बढ़कर 3,597 करोड़ रुपये हो गया, जो Q4FY22 में 2,669 करोड़ था. एसेट क्‍वालिटी की बात करें, तो Gross NPA 1.65 फीसदी और नेट NPA 0.55 फीसदी रहा. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें