Stock to BUY: घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के अंत तक जबरदस्त तेजी दिखाई दे रही है. बाजार में इंडेक्स तो चढ़े ही हैं, स्टॉक्स में भी अच्छा कारोबार देखने को मिल रहा है. ऐसे में शेयरों से कमाई करने का बढ़िया मौका है. अगर आप अपने पोर्टफोलियो में रखने के लिए कुछ सस्ते शेयर देख रहे हैं, तो एक शेयर है, जो आपकी अच्छी कमाई करा सकता है. देश में लॉजिस्टिक्स सेवाएं देने वाली कंपनी Allcargo Gati Ltd के शेयरों में खरीदारी करने की राय आ रही है. ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने इस शेयर में खरीदारी की राय दी है, साथ ही इसपर 55% का बड़ा अपसाइड टारगेट दिया है.

Allcargo Gati Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Gati Limited का शेयर अभी 95 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि कंपनी प्रॉफिटेबल ग्रोथ के लिए काम कर रही है, और जल्द ही मार्जिन में सुधार भी दिख सकता है. इस स्टॉक पर 'BUY' की रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन टारगेट प्राइस को रिवाइज करके 144 रुपये कर दिया गया है.

Gati Limited में क्यों करें खरीदारी?

ब्रोकरेज ने कहा कि Allcargo Gati (ACLGATI) ने Q1FY25 में रियलाइजेशन कम आने के चलते 4.2% की सालाना गिरावट के साथ 408 करोड़ का रेवेन्यू कमाया था, लेकिन कंपनी के सरफेस एक्सप्रेस वॉल्यूम में हल्की बढ़ोतरी हुई.  कंपनी ने EBITDA मार्जिन में 4.7% तक सुधार किया है. नेट लॉस भी YoY 3 करोड़ से घटकर 2 करोड़ हो गया है. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि आगे क्षमता बढ़ाने, हब नेटवर्क बढ़ाने और क्लाइंट मिक्स में सुधार आने से मार्जिन में रिकवरी आएगी.

ACLGATI अभी अपने सुपर-हब नेटवर्क का विस्तार, सेवा मैट्रिक्स में सुधार, और विकास को बढ़ावा देने के लिए मार्केटिंग और डिजिटलाइजेशन पर ध्यान दे रहा है. कंपनी को मजबूत बैलेंस शीट और स्ट्रैटेजिक कॉस्ट सेविंग तरीकों के चलते अगले कुछ सालों में EBITDA और PAT में अहम सुधार की उम्मीद है.

गति लिमिटेड एक भारतीय लॉजिस्टिक कंपनी है जिसका मुख्यालय हैदराबाद, तेलंगाना में है. यह सरफेस और एयर एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउसिंग, सप्लाई चेन, हवाई माल ढुलाई और ई-कॉमर्स सेवाओं से जुड़ी है.