₹100 से सस्ते 2 शेयर भरेंगे आपकी जेब! 1 साल में मिल सकता है 43% तक रिटर्न, नोट कर लें टारगेट
Stocks to buy: शेयर बाजार में तिमाही नतीजों के बाद कई स्टॉक निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. इनमें दो कंपनियों के शेयर लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) और अशोका बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to buy: शेयर बाजार में तिमाही नतीजों के बाद कई स्टॉक निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. इनमें दो कंपनियों के शेयर लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) और अशोका बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) हैं. 100 रुपये से कम कीमत के इन दोनों ही स्टॉक्स पर ब्रोकरेज हाउस नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth Managment) ने तीसरी तिमाही (Q3FY23) के नतीजों के बाद बुलिश है. ब्रोकरेज ने इन स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. उनका मानना है कि इन कंपनियों के नतीजे अच्छे रहे हैं. साथ ही स्टॉक आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है.
Lemon Tree Hotels
नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (nuvama Wealth) ने लेमन ट्री होटल्स पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से 108 रुपये का लक्ष्य रखा है. 14 फरवरी 2023 को शेयर का भाव 78.65 रुपये पर बंद हुए. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे 37 फीसदी का दमदार रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में स्टॉक में करीब 68 फीसदी का रिटर्न रहा है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के Q3FY23 नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. रेवेन्यू//EBITDA हमारे अनुमान से 7%/16% ज्यादा रहे हैं. कोर पोर्टफोलियो की ग्रोथ बनी हुई है. होटल चेन ऑपरेट करने वाली कंपनी ने APG से CCPS वापस खरीदने पर 110 करोड़ खर्च किए हैं. कंपनी अपने FY23 गाइडेंस (रेवेन्यू करीब 800 करोड़, EBITDA मार्जिन 50%) से आगे हैं. FY24 के लिए रेवेन्यू में 20 फीसदी ग्रोथ का लक्ष्य है. बिजनेस में दमदार रिकवरी है. ब्रोकरेज ने FY24E EBITDA 7 फीसदी बढ़ा दिया है.
Ashoka Buildcon
नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (nuvama Wealth) ने अशोका बिल्डकॉन पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से 106 रुपये का लक्ष्य रखा है. 14 फरवरी 2023 को शेयर का भाव 74.25 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर में 43 फीसदी का जोरदार रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में शेयर में करीब 20 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा है.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि आशोका बिल्डकॉन का Q3FY23 टॉपलाइन 1560 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 41 फीसदी का इजाफा हुआ है. हालांकि, EBITDA मार्जिन करीब 340 बेसिस प्वाइंट घटकर 7.5 फीसदी (YoY) रह गया, जिसके चलते नेट प्रॉफिट 12 फीसदी (YoY) घटा है. कंपनी की ऑर्डर बुक दमदार है. Q4FY23 में कंपनी को 3000 करोड़ का ऑर्डर मिला है. कंपनी का डेट/इक्विटी 0.2x पर है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:19 PM IST