मैगी बनाने वाली कंपनी में होगा डबल फायदा, 120 रुपये के अंतरिम डिविडेंड के बाद अब मिलेगा 15% ज्यादा रिटर्न
Nestle India Stock Price: स्टॉक में तेजी कंपनी के बेहतर तिमाही नतीजे की वजह से आई है. चालू वित्त वर्ष 2022-23 की सितंबर तिमाही में नेस्ले इंडिया का नेट प्रॉफिट 8.25% बढ़कर 668.34 करोड़ रुपये हो गया. बेहतर तिमाही नतीजे के बाद अधिकतर ग्लोबल ब्रोकरेज ने स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही उसने शेयर का टागरेट प्राइस भी बढ़ाया है.
Nestle India Stock Price: घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के बीच गुरुवार को एफएमसीजी शेयरों में तेजी आई है. देश की दिग्गज FMCG कंपनी नेस्ले इंडिया लिमिटेड (Nestle India Ltd) के शेयर में 2% का उछाल किया है. कारोबार के दौरान शेयर 20130 रुपये पर पहुंच गया. दरअसल, स्टॉक में तेजी कंपनी के बेहतर तिमाही नतीजे की वजह से आई है. चालू वित्त वर्ष 2022-23 की सितंबर तिमाही में नेस्ले इंडिया का नेट प्रॉफिट 8.25% बढ़कर 668.34 करोड़ रुपये हो गया. बेहतर तिमाही नतीजे के बाद अधिकतर ग्लोबल ब्रोकरेज ने स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही उसने शेयर का टागरेट प्राइस भी बढ़ाया है.
120 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
Nestle India के बोर्ड ने वर्ष 2022 के लिए 120 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इससे पहले कंपनी मई महीने में 25 रुपये का पहला डिविडेंड दे चुकी है.
कैसे रहे Nestle India के नतीजे?
सितंबर तिमाही में नेस्ले इंडिया ने 668 रुपये का मुनाफा कमाया. एक साल पहले की समान अवधि में उसका नेट प्रॉफिट 617.37 करोड़ रुपये रहा था. जनवरी-दिसंबर के कारोबारी वर्ष का अनुसरण करने वाली इस कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही में उसकी नेट बिक्री 18.24% बढ़कर 4,591 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,882.57 करोड़ रुपये थी.कंपनी की घरेलू बिक्री 4,361.15 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले के 3,687.37 करोड़ रुपये की तुलना में 18.27% ज्यादा है. इस दौरान इसका निर्यात 15.68% बढ़कर 205.45 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 177.60 करोड़ रुपये रहा था.
मिल सकता है 15% ज्यादा रिटर्न
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस सिटी (Citi) ने Nestle India के शेयर में 'Buy' की रेटिंगदी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 21600 रुपये से बढ़ाकर 22750 रुपये का किया. 19 अक्टूबर 2022 को शेयर 19754.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे 15% का रिटर्न मिल सकता है.
नेस्ले ने शुरू किया D2C प्लेटफॉर्म MyNestle
Nestle India ने ग्राहकों को सीधे सामान बेचने का प्लेटफॉर्म (D2C) MyNestle शुरू किया. इसके साथ कंपनी ने ‘ऑनलाइन’ बिजनेस सेक्टर में कदम रखा है. D2C प्लेटफॉर्म 'MyNestle' को दिल्ली-NCR बाजार में उतारा जाएगा और फिर इसका अन्य क्षेत्रों में विस्तार किया जाएगा. इस प्लेटफॉर्म पर उपभोक्ताओं को पौष्टिकता से जुड़ी सलाह भी मुफ्त में मुहैया कराई जाएगी.