Stocks to Buy: IT सेक्टर की कंपनी Coforge के स्‍टॉक में शुक्रवार (20 अक्‍टूबर) को मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. शेयर में 1.5 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट है. कंपनी ने हाल ही में सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए. कंपनी को 181 करोड़ रुपए का कंसो मुनाफा हुआ है. तिमाही आधार पर आय और EBIT के आंकड़ों में भी पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की गई. कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए प्रति शेयर 190 फीसदी डिविडेंड का भी ऐलान किया है. नतीजों के बाद ज्‍यादातर ब्रोकरेज हाउस शेयर पर बुलिश हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. 

Coforge: क्‍या है टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने Coforge पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 12 महीने के लिए प्रति शेयर टारगेट 6100 से बढ़ाकर 6600 किया है. 19 अक्‍टूबर 2023 को शेयर 5109 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे 1 साल में करीब 30 फीसदी का रिटर्न अच्‍छा खासा रिटर्न मिलने की उम्‍मीद है. 2023 में अब तक शेयर 26 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. जबकि बीते एक साल में 30 फीसदी उछल चुका है. 

नुवामा का कहना है कि आईटी कंपनी की परफॉर्मेंस दमदार रही है. कंपनी मैनेजमेंट ने गाइडेंस बनाए रखा है. Q2FY24 में नंबर दमदार है. रेवेन्‍यू 2.3 फीसदी  CC QoQ उछला हे, जो कि अनुमान के मुताबिक ही है. वन-टाइम ESOP कॉस्‍ट के चलते EBIT मार्जिन्‍स पर अस पड़ा है. एडजस्‍टेड EBIT मार्जिन्‍स 13.2 फीसदी (+160bp QoQ) रहा है. यह आकलन के मुताबिक है. एडजस्‍टेड नेट प्रॉफिट 181 करोड़ रहा, जो 230 करोड़ के अनुमान से कम रहा. ऑर्डर फ्लो बेहतर है. सालाना आधार पर 3 फीसदी उछला है. कंपनी के पास 93.5 करोड़ डॉलर की ऑर्डर बुक है, जोकि सालाना आधार पर 16.6 फीसदी बढ़ी है. 

कंपनी मैनेजमेंट ने FY24 के ग्रोथ गाइडेंस को बरकरार रखा है. 

जेफरीज ने Coforge पर 6250 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. HSBC ने Buy की रेटिंग बरकरार रखी है. टारगेट 5930 रखा है. नोमुरा ने भी Coforge पर खरीदारी की राय दी है. हालांकि टारगेट 6480 से घटाकर 6310 किया है. मैक्‍वायरी की 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग है और टारगेट 6650 दिया है. 

Coforge: 190% डिविडेंड दे रही कंपनी

IT सेक्टर की कंपनी Coforge को सितंबर तिमाही में 181 करोड़ रुपए का कंसो मुनाफा हुआ है, जबकि अनुमान 240 करोड़ रुपए का था. इससे पहले Q1 में 165 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. कोफोर्ज ने बताया कि Q2 आय 2221 करोड़ रुपए से बढ़कर 2276 करोड़ रुपए रही. जबकि अनुमान 2300 करोड़ रुपए की थी. कंपनी का EBIT दूसरी तिमाही में 264 करोड़ रुपए का था, जोकि पिछली तिमाही में 230 करोड़ रुपए का था. EBIT मार्जिन भी 11.6%  रहा. हालांकि, अनुमान 13.3% का था. इस तिमाही में कंपनी 414 नए कर्मचारी जोड़े हैं. 

 

IT कंपनी ने बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 19 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी. बोर्ड ने इसके लिए 2 नवंबर को को रिकॉर्ड फिक्स किया है. यह FY24 के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड दिया है. इससे पहले पहली तिमाही में भी 19 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी मिली थी. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें