रिजल्ट से पहले खरीदें Zomato का शेयर, जानें एक्सपर्ट का पोजिशनल टारगेट
बाजार में रिकवरी देखी जा रही है. रिजल्ट का सीजन भी चल रहा है. इस मूड-माहौल में एक्सपर्ट ने पोजिशनल आधार पर Zomato में खरीद की सलाह दी है. Q2 में कंपनी का प्रदर्शन दमदार रहने की उम्मीद है.
Stocks to BUY: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखी जा रही है. निफ्टी 150 अंकों की तेजी के साथ 25125 अंकों के ऊपर कारोबार कर रहा है. मिडकैप इंडेक्स में भी 0.3 फीसदी की तेजी है. बाजार का मूड-माहौल सुधरने की कोशिश कर रहा है. इस माहौल में मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks को आपके पोर्टफोलियो के लिए चुना है.
Kaynes Technology Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने आईटी स्टॉक Kaynes Technology को चुना है. यह शेयर डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 5670 रुपए की रेंज में कारोबा कर रहा है. अगले 12 महीने का टारगेट 6400 रुपए का है. 24 सितंबर को स्टॉक ने 5811 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. यह EMS सेगमेंट की दिग्गज कंपनी है जो डिफेंस, एयरोस्पेस और ऑटोमोबाइल सेक्टर को कैटर करती है. पिछले छह महीने में स्टॉक ने 125 फीसदी, इस साल अब तक 115 फीसदी और एक साल में 110 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Zomato Share Price Target
पोजिशनल आधार पर Zomato में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 280 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 320 रुपए का टारगेट अगले 6 महीने के लिए है. Q2 रिजल्ट अच्छा रहने की उम्मीद है. एक्रॉस वर्टिकल अच्छा प्रदर्शन रहने की उम्मीद है. स्विगी के आईपीओ के कारण भी यहां ट्रैक्शन बढ़ने की उम्मीद है. लॉन्ग टर्म का ग्रोथ आउटलुक दमदार है.
EIH Share Price Target
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने होटल स्पेस से EIH LTD को चुना है. यह शेयर आधे फीसदी की गिरावट के साथ 427 रुपए के स्तर पर है. अगले 1-3 महीने का टारगेट 490 रुपए का है. फेस्टिव सीजन के कारण इस स्पेस में एक्शन देखा जा रहा है. वेडिंग सीजन आने वाला है जिसका बड़ा फायदा होटल स्पेस को मिलता है. रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथ शानदार रहा है. टेक्निकल आधार पर विकली चार्ट पर ब्रेकआउट भी मिला है जो शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स के लिए मौका है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)