Stocks to BUY before Budget 2024: मंगलवार (23 जुलाई) को देश का फुल बजट (Budget 2024) पेश होने वाला है. इसके पहले भारतीय शेयर बाजार में थोड़ा उतार-चढ़ाव दिख रहा है, कल के कारोबार में देखना होगा कि क्या कोई बड़ी वॉलेटिलिटी आती है, या फिर बाजार को बजट पसंद आता है. लेकिन उसके पहले आपके पास बजट के लिहाज से खरीदारी करने का मौका अभी मिल रहा है. बजट में सरकार की घोषणाओं का असर स्टॉक मार्केट पर दिखाई देगा. ऐसे में आप भी पोर्टफोलियो को बजट के लिहाज से मुनाफा कमाने के लिए तैयार करके रख लीजिए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बजट के पहले हमारी 'Budget My Pick' सीरीज में निवेशकों के लिए मार्केट एक्सपर्ट ऐसे ही स्टॉक्स ढूंढकर ले आए हैं. आज आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी और LKP Securities के कुणाल शाह ने दो शेयरों खरीदारी की राय दी है, जो 1 साल के लिहाज से आपकी बढ़िया कमाई करा सकते हैं.

Welspun Living

LKP Securities के कुणाल शाह ने टेक्सटाइल स्टॉक Welspun Living में खरीदारी की राय दी है. अभी ये स्टॉक 173 रुपये के आसपास चल रहा है. इसमें 195 से 210 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए निवेश करने की सलाह है. 137 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस रखना है. टेक्निकल चार्ट पर स्टॉक ने अच्छा बेस फॉर्मेशन बनाया है. लॉन्ग टर्म चार्ट पर ब्रेकआउट के संकेत मिल रहे हैं. मोमेंटम इंडिकेटर से भी तेजी की संभावनाएं बन रही हैं, तो यहां से खरीदारी करके चलने की सलाह है.

Amber Enterprises

आनंद राठी शेयर्स के सिद्धार्थ सेडानी ने बजट के लिहाज से Amber Enterprises में खरीदारी करके चलने की सलाह है. अभी स्टॉक 4,220 रुपये के भाव के आसपास चल रहा है. इसपर लॉन्ग टर्म के लिहाज से 5,100 के लेवल पर टारगेट प्राइस रखा है. EMS (इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग सर्विसेज) स्पेस की ये कंपनी है, खासकर रूम AC सेगमेंट में कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग करती है. इस सेक्टर को मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट को लेकर बजट की घोषणाओं से सपोर्ट मिल सकता है. AC इंडस्ट्री 16% से ग्रोथ हो रही है, इसमें डिमांड बढ़ने और लाइफस्टाल में बदलाव से कंपनी के लिए अच्छा आउटलुक दिख रहा है.