Stocks to BUY: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर है. इस हफ्ते निफ्टी में 2% की जोरदार तेजी दर्ज की गई और पहली बार इंट्राडे में इंडेक्स 23000 के पार भी पहुंचा है. 4 जून को चुनावी नतीजे आएंगे और बाजार काफी सकारात्मक है. इस तेजी के ट्रेंड में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से शॉर्ट टर्म में कमाई के लिहाज से Ask Automotive और Man Infra को आपके मुनाफे के लिए चुना है.

Ask Automotive Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट की पहली पसंद ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी Ask Automotive है. इस हफ्ते यह शेयर 308 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर के लिए ब्रेक-शू और एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) बनाती है. वर्तमान में इसके 16 प्लांट्स हैं और नया प्लांट राजस्थान में जल्द शुरू होने जा रहा है. टीवीएस, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, सुजुकी जैसी कंपनियां क्लाइंट हैं. Q4 रिजल्ट शानदार रहे हैं. शॉर्ट टर्म टारगेट 320 रुपए और 290 रुपए का स्टॉपलॉस है. इस हफ्ते शेयर में 3.3 फीसदी की गिरावट आई है. दो हफ्ते में 4.40 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Man Infra Share Price Target

सिविल कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रा सेक्टर की कंपनी Man Infra का शेयर इस हफ्ते 201 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. मुंबई में यह रियल एस्टेट डेवलपमेंट का काम करती है. कई सारे नए प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. सेल्स मजबूत है. मार्जिन और फंडामेंटल्स हेल्दी है. वैल्युएशन अट्रैक्टिव है. शॉर्ट टर्म टारगेट 215 और 192 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस हफ्ते शेयर में 2 फीसदी की तेजी है. दो हफ्ते में सवा फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)