इंट्राडे में होगी धांसू कमाई, खरीद लें ये 3 शेयर; Anil Singhvi ने इस स्टॉक को कहा- SELL
Stocks to BUY: आज सोमवार के कारोबार में इंट्राडे में कमाई के लिए कुछ बेहतरीन स्टॉक्स निकल आ रहे हैं. इन शेयरों में आज खरीदारी करके चल सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने 3 शेयर कमाई के लिए चुने हैं.
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजारों में नए हफ्ते की शुरुआत हो रही है थोड़े कमजोर ग्लोबल ट्रिगर्स के साथ. हालांकि, बाजार का सेंटीमेंट पॉजिटिव है. आज एशियाई बाजारों में हल्की तेजी दिखी. गिफ्ट निफ्टी थोड़ी गिरावट के साथ 24,730 के आसपास था. प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट के साथ ओपनिंग के संकेत मिल रहे थे. लेकिन इस बीच खबरों के दम पर शेयरों में तेजी के संकेत मिल रहे हैं.
आज सोमवार के कारोबार में इंट्राडे में कमाई के लिए कुछ बेहतरीन स्टॉक्स निकल आ रहे हैं. इन शेयरों में आज खरीदारी करके चल सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने 3 शेयर कमाई के लिए चुने हैं.
Paytm (Futures)
पेटीएम के शेयरों में तेजी की संभावना है. कंपनी के बोर्ड ने PayPay के SAR बेचने को मंजूरी दे दी है, जिससे कंपनी को ₹2364 करोड़ की राशि प्राप्त होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खरीदें: Paytm Futures
स्टॉप लॉस (SL): ₹956
लक्ष्य (TGT): ₹1000, ₹1020, ₹1045
Ceat (Cash)
Ceat ने Michelin Group के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत कंपनी ₹1905 करोड़ में Michelin Group का व्यवसाय खरीदेगी. इस सौदे से कंपनी की स्थिति और मजबूत होने की उम्मीद है.
खरीदें: Ceat (Cash)
स्टॉप लॉस (SL): ₹3070
लक्ष्य (TGT): ₹3130, ₹3175, ₹3225
Welspun Corp
Welspun Corp में खरीदारी की राय है. कंपनी के यूएस प्लांट को तीसरी तिमाही में 7,000 करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर मिले हैं, जो स्टॉक के लिए बढ़िया खबर है.
खरीदें: Welspun Corp
स्टॉप लॉस (SL): ₹776
लक्ष्य (TGT): ₹799, ₹810, ₹825
Godrej Consumer (Futures)
FMCG कंपनी आज का एक्सीडेंट साबित हो सकता है. यहां बिकवाली की राय है. मिड Q3 अपडेट कमजोर रहे. पाम तेल के दाम बढ़े हैं, कॉस्ट बढ़ी है, जिसके चलते मार्जिन पर दबाव जारी रहेगा. वॉल्यूम ग्रोथ को भी लेकर कंपनी बहुत कॉन्फिडेंट नहीं लग रही है.
बेचें: Godrej Consumer (Futures)
स्टॉप लॉस (SL): ₹1260
लक्ष्य (TGT): ₹1225, ₹1210, ₹1195
09:42 AM IST