DMart के शेयर में आज क्या करें? अनिल सिंघवी ने बताया इंट्राडे में कौन सा शेयर खरीदें
Stocks to BUY: बाजार में सोमवार को इंट्राडे के लिए कुछ शेयरों में खरीदारी की राय आ रही है. वहीं, Q3 नतीजों के बाद DMart में निवेशक क्या करें, इसपर भी मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है.
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में ग्लोबल बाजारों से निगेटिव संकेतों के बीच इंट्राडे में खबरों और Q3 नतीजों के चलते शेयरों में एक्शन दिखने वाला है. बाजार में सोमवार को इंट्राडे के लिए कुछ शेयरों में खरीदारी की राय आ रही है. वहीं, Q3 नतीजों के बाद DMart में निवेशक क्या करें, इसपर भी मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है.
Biocon Futures
बायोकॉन फ्यूचर्स में 353 पर स्टॉप लॉस (SL) लगाकर खरीदारी करें. लक्ष्य (TGT) 373, 379 और 382 हैं. मलेशिया में स्थित बायोकॉन बायोलॉजिक्स की इंसुलिन निर्माण सुविधा को सितंबर 2024 में हुई यूएसएफडीए निरीक्षण के लिए "VAI" (Voluntary Action Indicated) क्लासिफिकेशन प्राप्त हुआ है. यह सकारात्मक संकेत है और कंपनी के लिए अच्छा माना जा सकता है.
D-Mart Futures
D-Mart की ऑपरेशनल परफॉर्मेंस कमजोर रही है, जिसका कारण D-Mart Ready में किए गए निवेश हैं. फरवरी 2026 से MD और CEO पद में बदलाव होगा. हालांकि, यह अपेक्षित था और यह परिवर्तन सुगमता से हो रहा है, इसलिए इसे नकारात्मक नहीं माना जा रहा. कमजोर नतीजों के कारण शेयर 4-6% तक गिर सकता है. निचले स्तरों पर यह निवेश का अच्छा अवसर प्रदान कर सकता है. सपोर्ट लेवल 3500, 3430, 3410 पर है. हायर लेवल (रेसिस्टेंस) 3775 पर रहेगा.
D-Mart के वित्तीय आंकड़े (Q3 FY25)
डी-मार्ट के आंकड़े अनुमानों से कमजोर रहे. राजस्व (Revenue) 17.7% बढ़कर 15,973 करोड़ रुपए हुआ. EBITDA (आय पहले ब्याज, टैक्स, मूल्यह्रास और ऋण चुकौती) 9% बढ़कर 1,218 करोड़ रुपए रहा, जबकि अनुमान 1,290 करोड़ रुपए था. शुद्ध लाभ (PAT) 5% बढ़कर 724 करोड़ रुपए रहा, जबकि अनुमान 832 करोड़ रुपए था. मार्जिन 7.6% रहा, जो अनुमानित 8.2% से कम है.