Stock to Buy: शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए बाजार की तेजी में मुनाफे के अच्छे मौके बनते दिख रहे हैं और इस बीच अगर पोर्टफोलियो में प्रीमियम और तगड़े स्टॉक हों तो अच्छा-खासा रिटर्न तो मिल ही सकता है साथ ही पोर्टफोलियो का वजन भी बढ़ता है. ऐसे में आपके लिए Zee Business के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का ये स्टॉक पिक फायदेमंद हो सकता है. 

अनिल सिंघवी ने चुना BSE Ltd. (BSE Ltd share price)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने आपके पोर्टफोलियो के लिए BSE Ltd. को चुना है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के इस शेयर ने पिछले दो-ढाई सालों में जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है. उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि BSE आपके कोर पोर्टफोलियो में होना ही चाहिए. ढाई साल पहले जो टारगेट रखा था, उसके मुकाबले 11 गुना ज्यादा ऊपर जा चुका है.

क्या है टारगेट?

अभी BSE Ltd. मंगलवार को सुबह 11:40 के आसपास अच्छी खासी तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था. शेयर 6.69% की तेजी के साथ 3,042 रुपये प्रति शेयर पर चल रहा था. सोमवार को ये शेयर 2,851.30 रुपये पर क्लोज हुआ था. अनिल सिंघवी ने कहा कि BSE 5,000 रुपये तक नहीं जाए तो मजा ही क्या है. और इसने अच्छा ग्रोथ भी किया है. तो हम बड़े टारगेट रख रहे हैं. अभी हम क्लोज टर्म के लिहाज से 3800 से 4,000 रुपये तक के टारगेट हैं ही. इतनी तो अभी विजिबिलिटी है, इसके बाद इनके बिजनेस, कॉम्पटिशन वगैरह को देखते हुए टारगेट सेट होंगे.