Stock of the day: शेयर बाजार में मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते तेजी देखने को मिल सकती है. बाजार की इस मजबूती और G20 समिट के चलते चुनिंदा शेयर रडार पर हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बाजार से ऐसे ही 3 शेयरों में खरीदारी की राय दी है, जोकि तेजी के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इनमें TVS Supply Chain, Praj Industries और Tata Communication के शेयर शामिल हैं.

MNC लॉजिस्टिक स्टॉक में करें खरीदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि TVS Supply Chain में खरीदारी की राय है. शेयर शुक्रवार को 230.60 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. उन्होंने कहा कि शेयर को 220 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. इसके लिए 240 और 250 रुपए का अपसाइड टारगेट है. निवेशकों के लिए लॉन्ग टर्म टारगेट 400 रुपए का है. शेयर को 190 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ होल्ड भी किया जा सकता है. मार्केट गुरु ने कहा कि भारत अगले 4-5 साल में सप्लाई चेन की दिक्कत खत्म हो जाएगी. 

एथेनॉल स्टोरी से फोकस में ये शुगर स्टॉक

मार्केट गुरु ने कहा कि दूसरा शेयर शुगर सेक्टर का है. इसमें Praj Industries में खरीदारी की सलाह है. शेयर को 510 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर के लिए अपसाइड के 3 टारगेट होंगे. इसके तहत शेयर 523, 529 और 538 रुपए का अपसाइड लेवल टच कर सकता है.  G-20 का फोकस ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस पर है. ग्लोबल एथेनॉल ब्लेंडिंग का टारगेट 20 फीसदी की है.  

टाटा ग्रुप का शेयर खरीदें

अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए तीसरा शेयर टाटा ग्रुप से चुना है. उन्होंने Tata Communication Fut में खरीदारी की सलाह दी है. शेयर को 1867 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. इसके लिए 1907 और 1922 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. शेयर के लिए ट्रिगर NVIDIA के साथ AI इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए डील किया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें