बाजार खुलते ही खरीदें ये फार्मा शेयर, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी को पसंद, नोट कर लें TGT-SL
Aurobindo Pharma को लेकर पॉजिटिव खबर ये है कि PenG प्लांट, इंजेक्टेबल फैसिलिटी और पेलेट्स प्लांट में कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू हुआ है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में अच्छे ग्लोबल संकेतों से मजबूती देखने को मिल सकती है. बाजार की तेजी में चुनिंदा शेयर भी एक्शन दिखा सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए ऐसा ही एक शेयर पिक किया है, जोकि तेजी दिखाने के लिए तैयार है. उन्होंने फार्मा सेक्टर से Aurobindo Pharma को चुना है.
शेयर पर अपसाइड टारगेट
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि कैश मार्केट से Aurobindo Pharma का शेयर खरीदें. शेयर पर 1080 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. शेयर पर 1098, 1115 और 1125 रुपए का अपसाइड टारगेट है. फार्मा कंपनी को लेकर एक पॉजिटिव खबर है, जिसका असर बाजार खुलते ही देखने को मिल सकता है.
स्टॉक को लेकर पॉजिटिव खबर
Aurobindo Pharma को लेकर पॉजिटिव खबर ये है कि PenG प्लांट, इंजेक्टेबल फैसिलिटी और पेलेट्स प्लांट में कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू हुआ है. बता दें कि ज़ी बिजनेस ने 20 जनवरी को ही बताया था कि PenG प्लांट अप्रैल से शुरू हो जायेगा. ऑरोबिन्दो फार्मा परचेज ऑर्डर्स के आधार पर कमर्शियल सेल करेगी.