Stocks to BUY: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कमाई के लिहाज से सीमेंट सेक्टर की दिग्ग कंपनी Ambuja Cements को निवेशकों के लिए चुना है. उन्होंने कहा कि हाल ही में कुछ सीमेंट कंपनियों ने Q3 में अच्छा रिजल्ट जारी किया है. बजट से पहले वैसे भी इन्फ्रा और सीमेंट स्टॉक्स में तगड़ा एक्शन देखने को मिलता है. निवेशक यहां नजर बनाकर रख सकते हैं. उन्होंने Ambuja Cements Future में खरीद की सलाह दी है. 

Ambuja Cements Future Targets

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ambuja Cements Future का फ्यूचर 537 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 522 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 538 रुपए का पहला, 544 रुपए का दूसरा और 548 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. अगले हफ्ते 31 जनवरी को इस कंपनी का Q3 रिजल्ट आ रहा है. इस सेक्टर की कंपनी को कच्चे माल की कीमत में कटौती और अच्छे इन्वेन्ट्री का फायदा मिल रहा है. बजट से पहले इन्फ्रा और सीमेंट सेक्टर अच्छा करने की उम्मीद है. अगर निवेशक को ACC सीमेंट पसंद है तो यहां भी खरीदारी कर सकते हैं.

Ambuja Cements Share Price Target

कैश मार्केट में Ambuja Cements का शेयर ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ 537 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसका 52 वीक हाई 558 रुपए और लो 315 रुपए है. ऑल टाइम हाई 598 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 1.07 लाख करोड़ रुपए है. तीन महीने में इस स्टॉक में 23 फीसदी. एक साल के आधार पर इस स्टॉक ने केवल 3 फीसदी का रिटर्न दिया है.

सीमेंट सेक्टर का आउटलुक भी मजबूत

हाल ही में मॉर्गन स्टैनली ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें उसने कहा कि इस सेक्टर को डिमांड बूम का फायदा मिलेगा. हाल के सालों में इस सेक्टर का ग्रोथ लो डबल डिजिट में रहा है. यह सेक्टर मल्टी ईयर डिमांड अपसाइकल की उम्मीद कर रहा है. यहां ग्रोथ काफी अच्छा रहने की उम्मीद है.