Stock Of The Day: शेयर बाजार में आज खरीदारी लौट सकती है. अच्छे ग्लोबल संकेतों से प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी कि डाओ की रिकवरी से सहारा मिलेगा. साथ ही इंडसइंड बैंक के नतीजे राहत देंगे. शेयर बाजार में आज निचले स्तरों पर खरीदारी के मौके बन रहे. इसलिए उन्होंने  खरीदारी के लिए EMS का शेयर पिक किया है. 

EMS शेयर खरीदें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि EMS का शेयर खरीदें. शेयर को 450  रुपए का स्टॉप लॉस रखें. शेयर ऊपर में 470, 475 और  480 रुपए का लेवल टच कर सकता है. कल शेयर 458.7 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. मार्केट गुरु ने कहा कि कंपनी को विकास नजर देहरादून उत्तराखंड टेंडर की L-1 घोषित किया गया है. प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 478.93 करोड़ रुपए है. 

अनिल सिंघवी की आज की स्ट्रैटेजी

अनिल सिंघवी ने कहा  डाओ की रिकवरी से बाजार को सहारा मिलेगा. साथ ही इंडसइंड बैंक के नतीजे राहत देंगे. लेकिन FIIs की 2 दिनों में 20,000 करोड़ रुपए की बड़ी बिकवाली देखने को मिली. हालांकि, अच्छी बात ये कि इसके बावजूद बाजार ज्यादा गिरे नहीं. आज निचले स्तरों पर खरीदारी के मौके हैं. निवेशक शॉर्ट करने में हड़बड़ी और जल्दबाजी ना करें.  15-20% गिरावट वाले अच्छे मिडकैप में पैसा लगाएं.