HMPV के बढ़ते मामलों के बीच खरीदें ये 2 Healthcare Stocks, शॉर्ट टर्म में कमाई का मौका
Stocks to BUY: देश में HMPV वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिसके कारण बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली. हालांकि, हेल्थकेयर स्टॉक्स में अच्छी तेजी दर्ज की गई. जानिए शॉर्ट टर्म के लिए कहां कमाई का मौका बन रहा है.
HMPV के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. नतीजन हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में भारी बिकवाली दर्ज की गई. निफ्टी 388 अंक टूट गया और यह 23616 पर बंद हुआ. टेक्निकल आधार पर निफ्टी 200 DEMA (23650) के नीचे क्लोजिंग दिया है जो शॉर्ट टर्म में और गिरावट की तरफ इशारा कर रहा है. आज मिडकैप इंडेक्स में पौने तीन फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में सवा तीन फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इस कमजोर बाजार में हेल्थकेयर स्टॉक्स में अच्छा एक्शन बन रहा है. HMPV के बढ़ते मामलों के कारण इन स्टॉक्स में तेजी है.
Vijaya Diagnostic Share Price Target
HDFC सिक्योरिटीज ने Vijaya Diagnostic के शेयर में 1130-1092 रुपए की रेंज में खरीदने और ऐवरेज करने की सलाह दी है. डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर आज 1129 रुपए पर बंद हुआ. गिरावट आने पर 1073 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और अगले 10 दिन के लिहाज से 1210 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 1250 रुपए और लो 596 रुपए है. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 7.2% और दो हफ्ते में 7% का रिटर्न दिया है.
Narayana Hrudayalaya Share Price Target
ब्रोकरेज ने हॉस्पिटल सेगमेंट से Narayana Hrudayalaya में खरीद की सलाह दी है.1332-1309 रुपए की रेंज में खरीदने और ऐवरेज करने की सलाह है. 0.4% की तेजी के साथ यह शेयर 1315 रुपए पर बंद हुआ. गिरावट आने पर 1290 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और अगले 10 दिन के लिहाज से 1395 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 1445 रुपए और लो 1088 रुपए है. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 3.2% और दो हफ्ते में 0.5% का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)