Stocks Of The Week: शेयर बाजार में पैसा लगाना है लेकिन दमदार स्टॉक्स की तलाश कर रहे हैं तो यहां मार्केट एक्सपर्ट की लिस्ट तैयार है. मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ पैनल साझा करते हुए स्टॉक्स ऑफ द वीक के तौर पर कुछ स्टॉक्स को चुना है. ये शेयर हफ्तेभर में मोटी कमाई के लिए पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. 4 मार्केट एक्सपर्ट्स ने हफ्तेभर में कमाई के लिए चार स्टॉक्स को चुना है. एक्सपर्ट ने इन शेयरों पर स्टॉप लॉस और टारगेट प्राइस की भी जानकारी दी है. ये शेयर पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए खासतौर पर लाए गए हैं. एक्सपर्ट के बताए गए टारगेट के साथ इन शेयरों को पोजिशनल ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. 

पोर्टफोलियो में शामिल करें ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. राकेश बंसल की राय 

Interglobe Aviation - Buy

Target Price - 4577

Stop Loss - 4350

2. कुणाल सरावगी की पसंद

Narayana Hrudayalaya - Buy

Target Price - 1315/1340

Stop Loss - 1270

3. संदीप जैन कहां बुलिश 

ESAB India - Buy

Target Price - 6350/6430

Stop Loss - 6050

4. सुमीत बगडिया को ये शेयर पसंद

HDFC Life - Buy

Target Price - 650/660

Stop Loss - 600

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)