Stocks Of The Series: जून सीरीज का आगाज हो चुका है. मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ पैनल पर कुछ चुनिंदा स्टॉक्स को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट ने जून सीरीज के लिए इन शेयरों को चुना है. ये शेयर पूरी सीरीज के लिहाज से खरीदारी के लिए दिए गए हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक्स को खरीदने के लिए टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस भी दिया है. 

जून सीरीज के लिए खरीदें ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. राकेश बंसल का पसंदीदा स्टॉक

HDFC Bank - Buy

Target - 1587

Stop Loss - 1497

2. कुणाल सरावगी ने चुना ये शेयर

BEL Fut - Buy

Target - 300/310

Stop Loss - 286

3. सिद्धार्थ सेडानी की पसंद

BEL - Buy

Target - 310/335

Stop Loss - NA

Bank of Baroda - Buy

Target - 280/296

Stop Loss - NA

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)