आज देशभर में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. जन्माष्टमी के मौके पर अनिल सिंघवी के साथ कुछ मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए बढ़िया स्टॉक दिए हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने ये शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से चुने हैं और पैसा लगाने की सलाह दी है. इन शेयरों पर मार्केट एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस की भी जानकारी दी है. हालांकि ये शेयर पोजिशनल ट्रेडिंग के लिहाज से भी खरीदे जा सकते हैं. रिटेल इन्वेस्टर के लिए ये शेयर खास तौर पर चुने गए हैं और यहां एक्सपर्ट की ओर से खरीदारी की राय दी गई है. 

जन्माष्टमी के मौके पर खरीदें ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. मेहुल कोठारी की राय

Shriram Piston - Buy

Target - 2300

Stop Loss - 1900

2. राकेश बंसल की पसंद

Igarashi Motors - Buy

Target - 950/1000

Stop Loss - 625

HUL - Buy

Target - 3000/3200/3300

Stop Loss - 2740

3. संदीप जैन की सलाह

Escorts Kubota - Buy

Target - 4030/4070

Stop Loss - NA

Swaraj Engine - Buy

Target - 3800/4000

Stop Loss - NA

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)