Stocks Of The Day: शेयर बाजार में तेजी का ट्रेंड वापस आता हुआ नजर आ रहा है. सोमवार को बढ़िया तेजी के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन (26 नवंबर) को तेजी के साथ खुलने के लिए तैयार हैं. ऐसे में बाजार में तेजी के बीच कहां पैसा बनेगा या कहां ट्रेडर्स की कमाई होगी, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से कुछ शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. हालांकि इनमें से कुछ शेयर ऐसे भी है, जिन्हें पोजिशनल ट्रेडिंग के लिहाज से दांव में रखा जा सकता है. एक्सपर्ट ने इन सभी शेयरों पर टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस दोनों दिए हैं. कमाई के  लिहाज से इन शेयरों में दांव लगाकर इन्हें पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. 

इंट्राडे के लिए खरीदें ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. राकेश बंसल की राय

Nazara Tech - Buy

Target - 995

Stop Loss - 920

2. कुणाल सरावगी की पसंद

Hind Copper - Buy

Target - 285/290

Stop Loss - 272

3. सुमीत बगडिया इस शेयर पर बुलिश 

Cipla - Buy

Target - 1530/1540

Stop Loss - 1480

4. शरद अवस्थी की सलाह 

IndusInd Bank - Buy

Target Price - 1500

Stop Loss - NA

5. हेमांग जानी की दमदार पिक

Voltas - Buy

Target - 1800

Stop Loss - NA

6. अविनाश गोरक्षकर की पसंद

KEC Intl - Buy

Target - 1200

Stop Loss - NA

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)