भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी करनी है तो पोर्टफोलियो में इंट्राडे स्टॉक्स को शामिल कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ पैनल पर कई स्टॉक्स को इंट्राडे के लिए चुना है. इन शेयरों को इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से खरीद सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि ये शेयर निवेशकों की दमदार कमाई करा सकते हैं. बता दें कि हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स ने नए रिकॉर्ड हाई बनाए. नए रिकॉर्ड हाई के बाद इन शेयरों को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने इन शेयरों पर टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस भी बताए हैं. 

इंट्राडे के लिए चुने ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. राकेश बंसल की राय

Go Digit - Buy

Target - 351

Stop Loss - 333

BirlaSoft Tech - Buy

Target - 788

Stop Loss - 725

2. सिद्धार्थ सेडानी की राय

SBI - Buy

Target - 910/942

Stop Loss - NA

3. सच्चितानंद उत्तेकर की सलाह

Info Edge Fut - Buy

Target - 7080/7210

Stop Loss - 6925

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)