तेजी वाले बाजार में और बनेगा पैसा! इंट्राडे के लिए खरीदें ये स्टॉक्स, एक्सपर्ट ने बताए टारगेट और स्टॉप लॉस
Stocks Of The Day: भारतीय शेयर में इंट्राडे से कमाई करनी है तो पोर्टफोलियो में एक्सपर्ट के स्टॉक्स को शामिल कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने ज़ी बिजनेस के पैनल पर कुछ इंट्राडे स्टॉक्स को खरीदारी के लिए चुना है.
Stocks Of The Day: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 14 जून को शेयर बाजार ने तेजी के साथ शुरुआत की है. हालांकि ये तेजी हल्की है लेकिन रिटेल इन्वेस्टर के पास पैसा लगाने का मौका है. भारतीय शेयर में इंट्राडे से कमाई करनी है तो पोर्टफोलियो में एक्सपर्ट के स्टॉक्स को शामिल कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने ज़ी बिजनेस के पैनल पर कुछ इंट्राडे स्टॉक्स को खरीदारी के लिए चुना है. ये शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से खरीदे जा सकते हैं.
इंट्राडे में खरीदें ये शेयर
1. संदीप जैन की राय
Shree Digvijay - Buy
Target - 120
Stop Loss - NA
2. सच्चितानंद उत्तेकर की पंसद
Bharat Forge Fut - Buy
Target - 1730
Stop Loss - 1610
3. कुणाल सरावगी ने चुना ये शेयर
Navin Flourine - Buy
Target - 3650/3700
Stop Loss - 3530
4. राजेश पालविया इस शेयर पर बुलिश
Canfin Homes Fut - Buy
Target - 840/850
Stop Loss - 808
5. राकेश बंसल की पसंद
Equitas Small Fin Bank - Buy
Target - 105/107
Stop Loss - 97
6. सुमीत बगडिया की राय
L&T - Buy
Target - 3775/3800
Stop Loss - 3630
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)