इंट्राडे में बनेगा मोटा पैसा! कैश और वायदा बाजार के इन शेयरों में कर लें खरीदारी, एक्सपर्ट ने दिए टारगेट
ये शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग के तौर पर खरीदे जा सकते हैं. हालांकि इनमें से कुछ शेयर वायदा बाजार से हैं और कुछ शेयर कैश मार्केट के हैं. अनिल सिंघवी के साथ पैनल साझा करते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने इन शेयरों पर खरीदारी की राय दी है.
Stocks Of The Day: उतार-चढ़ाव वाले शेयर बाजार में खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से कई सा रे शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. ये शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग के तौर पर खरीदे जा सकते हैं. हालांकि इनमें से कुछ शेयर वायदा बाजार से हैं और कुछ शेयर कैश मार्केट के हैं. अनिल सिंघवी के साथ पैनल साझा करते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने इन शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. ट्रेडर्स को इन शेयरों पर दांव लगाने के बाद बढ़िया और दमदार रिटर्न मिल सकती है.
इंट्राडे में खरीदें ये शेयर!
1. विश्वेश चौहान की पसंद
Chola Invest Fut - Buy
Target Price - 1318/1350
Stop Loss - 1260
Usha Martin - Buy
Target Price - 425
Stop Loss - 390
2. कुणाल सरावगी इस शेयर पर बुलिश
Federal Bank Fut - Buy
Target Price - 225
Stop Loss - 214
3. सुमीत बगडिया की सलाह
Colgate - Buy
Target Price - 3000/3050
Stop Loss - 2840
4. संदीप जैन की दमदार पिक
MM Forgings - Buy
Target Price - 570/590
Stop Loss - 510
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)