बाजार की गिरावट में भी बनेगा खूब पैसा; तुरंत खरीद लें ये 3 शेयर, नोट कर लें टारगेट प्राइस
Stocks Of The Day: अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में इन शेयरों को पोर्टफोलियो को शामिल किया जा सकता है. ये शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से एक्सपर्ट ने चुने हैं. इंट्राडे ट्रेडर्स के पास तगड़ी कमाई के लिए तीन मौके हैं.
बाजार में दांव लगाने के लिए पोर्टफोलियो में दमदार स्टॉक को रखने की जरूरत है. पोर्टफोलियो में मुनाफा दमदार हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने मोटी कमाई के लिए कुछ स्टॉक्स को चुना है, जहां मोटा पैसा लगाया जा सकता है. अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में इन शेयरों को पोर्टफोलियो को शामिल किया जा सकता है. ये शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से एक्सपर्ट ने चुने हैं. इंट्राडे ट्रेडर्स के पास तगड़ी कमाई के लिए तीन मौके हैं. तीन अलग-अलग मार्केट एक्सपर्ट ने इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए तीन अलग-अलग स्टॉक्स चुने हैं.
इंट्राडे में बनेगा खूब पैसा, खरीदें ये स्टॉक
1. राकेश बंसल की राय
Chola Invest - Buy
Target - 1528
Stop Loss - 1460
2. संदीप जैन की पसंद
Navneet Edu - Buy
Target - 190
Stop Loss - NA
3. सुमीत बगडिया ने चुना ये शेयर
Bharti Airtel - Buy
Target - 1600/1630
Stop Loss - 1525
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)