Stocks in News: पिछले दो कारोबारी सत्रों से शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. हालांकि, निफ्टी 18000 के महत्वपूर्ण स्तर के ऊपर क्लोजिंग दे रहा है. ग्लोबल बाजार सहमा हुआ है. अमेरिकी डाओ जोन्स में करीब आधे फीसदी की गिरावट है. गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद कई कंपनियों के नतीजे आए. आज ये स्टॉक्स चर्चा में हैं और निवेशकों के रडार पर होने चाहिए. जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर इन स्टॉक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं. आइए उनसे जानते हैं कि आज कौन से शेयर्र चर्चा में हैं.

Hero MotoCorp

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हीरो मोटोकॉर्प के नतीजे अनुमान से बेहतर आए हैं. इनकम में 7.4 फीसदी की तेजी आई है औरयह 90745 करोड़ रहा. प्रॉफिट में 9.8 फीसदी की गिरावट आई है और यह 716 करोड़ रहा. मार्जिन 12.6 फीसदी से घटकरक 11.4 फीसदी पर आ गया है.

Adani Enterprises

अडाणी एंटरप्राइजेज का रिजल्ट अनुमान से बेहतर है. प्रॉफिट में 117 फीसदी की तेजी आई है और यह 461 करोड़ रहा है. इनकम में 189 फीसदी की तेजी आई है और यह 38175 करोड़ रही है. हालांकि, मार्जिन में गिरावट आई है. यह 6.68 फीसदी से घटकर 4.90 फीसदी पर आ गई है. हालांकि, अनुमान से बेहतर मार्जिन है.

Vodafone Idea

ऑपरेशनल फ्रंट पर वोडाफोन आइडिया के रिजल्ट कमजोर रहे हैं. इनकम में 2 फीसदी की तेजी आई है और यह 10614 करोड़ रहा है. घाटा 4.1 फीसदी बढ़कर  7596 करोड़ रहा है. APRU 2.3 फीसदी के उछाल के साथ 131 रुपए पर पहुंच गया. मार्जन में गिरावट आई है. यह 41.6 फीसदी से फिसल कर 38.6 फीसदी पर आ गया है.

Amara Raja

अमारा राजा के इनकम में 19 फीसदी की तेजी आई है और यह 2699 करोड़ रही. प्रॉफिट में 40 फीसदी का उछाल आया है और यह 202 करोड़ का रहा. मार्जिन में भी तेजी आई है. यह 12 फीसदी से बढ़कर 13 फीसदी रहा है.

Blue Star

ब्लू स्टार का रिजल्ट अच्छा रहा है. इनकम में 27.1 फीसदी की तेजी आई है और यह 1576 करोड़ रही. मुनाफे में 35.7 फीसदी का उछाल आया है और यह 42.55 करोड़ रहा है. मार्जन 5.70 फीसदी से घटकर 5.43 फीसदी रह गई है.

इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

आज Cipla, ब्रिटानिया, कमिंस इंडिया, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, एबी फैशन, सिटी यूनियन बैंक, इंडिगो, गेल  और टाइटन जैसी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं. आज IDFC फर्स्ट बैंक के बोर्ड की बैठक होगी जिसमें फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा. फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस के सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी  मौका है. बिकाजी फूड्स के आईपीओ का आज दूसरा दिन होगा.