Stocks in News: आज किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन? जानिए कौन से शेयर चर्चा में हैं
Stocks in News: मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद टेक महिंद्रा, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, कर्नाटक बैंक, अडाणी पोर्ट्स जैसी कंपनियों के नतीजे आए हैं. कुछ नतीजे अनुमान के अनुरूप रहे और कुछ उम्मीद से कमजोर रहे.
Stocks in News: पिछले चार कारोबारी सत्रों से शेयर बाजार में तेजी है. आज अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट को लेकर फैसला लिया जाएगा. फेडरल रिजर्व के फैसले और महंगाई, मंदी को लेकर फेड चीफ जेरोम पॉवेल की तरफ से क्या बयान जारी किया जाता है उसका बाजार पर बड़ा एक्शन होगा. खबरों के लिहाज से कई शेयर दौड़ लगा सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. जी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
टेक महिंद्रा का रिजल्ट
बाजार बंद होने के बाद टेक महिंद्रा ने रिजल्ट जारी किया. आयत में 3.3 फीसदी की तेजी रही और यह 13129 करोड़ रहा. मुनाफा 13.5 फीसदी बढ़कर 1285 करोड़ रहा मार्जिन बढ़कर 11.2 फीसदी रहा.
अडाणी पोर्ट्स का रिजल्ट
अडाणी पोर्ट्स का नतीजा अनुमान से बेहतर रहा. मुनाफा 69 फीसदी बढ़कर 1677 करोड़ रहा, जबकि आय 32.8 फीसदी उछाल के साथ 5210 करोड़ रहा. मार्जिन बढ़कर 62.57 फीसदी है.
वोल्टास का रिजल्ट
वोल्टास के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे. आय 5 फीसदी बढ़कर 1768 करोड़ रही. मार्जिन घटकर 5.7 फीसदी पर आ गया जो जून तिमाही में 7.6 फीसदी था. नेट लॉस 106 करोड़ का है.
LIC हाउसिंग फाइनेंस का रिजल्ट
LIC हाउसिंग फाइनेंस के नतीजे अनुमान से कमजोर है. नेट इंटरेस्ट इनकम में 0.4 फीसदी की गिरावट आई है और यह 1162 करोड़ रहा. मुनाफे में 23 फीसदी की गिरावट आई है और यह 248 करोड़ रहा.
कर्नाटका बैंक का रिजल्ट
कर्नाटका बैंक के नतीजे मजबूत हैं. मुनाफे में 229 फीसदी की तेजी रही और यह 412 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम में 26 फीसदी का उछाल आया और यह 803 करोड़ रहा. नेट एनपीएस 2.16 फीसदी से घटकर 1.72 फीसदी रहा. ग्रॉस एनपीए 4.03 फीसदी से घटकर 3.36 फीसदी पर आ गया है.