आज TCS, Titan, Tata Steel समेत इन स्टॉक्स में कमाई के मौके! बनाकर रखें नजर
Stocks in News: आज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान करेगी. इसके अलावा दिसंबर तिमाही के लिए Titan, Tata Steel की तरफ से अपडेट्स दिए गए हैं. इन स्टॉक्स में आज हलचल दिखेगी. निवेशकों के लिए यहां कमाई के मौके हैं.
Stocks in News: आज से रिजल्ट सीजन की शुरुआत हो रही है. कारोबार बंद होने के बाद शाम को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की तरफ से दिसंबर तिमाही के रिजल्ट (TCS Q3 result) का ऐलान किया जाएगा. इधर जॉब डेटा सामने आने के बाद अमेरिकी डाओ जोन्स में 700 अंकों की शानदार बढ़त दर्ज की गई. आज जापान का बाजार बंद है. खबरों की बात करें तो आज Hatsun Agro का राइट इश्यू बंद होगा. इश्यू प्राइश 419 रुपए प्रति शेयर है.
Q3 अपडेट्स के बाद Titan पर रखें नजर
Federal Mogul का आज से ओपन ऑफर खुलने वाला है. यह 23 जनवरी तक खुला रहेगा. ऑफर प्राइस 295.65 रुपए है. इवेंट की बात करें तो वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल आज US-India ट्रेड पॉलिसी फोरम में शामिल होंगे. Titan ने दिसंबर तिमाही को लेकर अपडेट्स जारी किया है. ज्वैलरी सेगमेंट में 11 फीसदी का ग्रोथ बताया गया है. वॉच में 14 फीसदी और आई सेगमेंट में 10 फीसदी का ग्रोथ सालाना आधार पर है. इस अपडेट्स के बाद मार्गन स्टैनली ने टाइटन में ओवरवेट की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3000 रुपए का दिया है. Macquarie ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3250 रुपए का है. CLSA ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट 3000 रुपए का है.
Kalyan Jewellers पर भी रखें नजर
Kalyan Jewellers ने भी दिसंबर तिमाही का अपडेट्स जारी किया है. इनकम में 13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी ने इस तिमाही में 5 नए शोरूम खोले हैं. मिडिल ईस्ट में भी कंपनी का ग्रोथ अच्छा है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 25 नए शोरूम खोलने के लिए LoI किया है.
Tata Steel समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर
इसके अलावा खबरों के दम पर Tata Steel में एक्शन रह सकता है. प्रोडक्शन इंडिया में 3.9 फीसदी बढ़ा है. यूरोप प्रोडक्शन में 12.45 और थाइलैंड में 15.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. बिजनेस अपडेट्स के बाग मार्गन स्टैनली ने इसका टारगेट 95 रुपए कर दिया है. अभी यह 116 रुपए के स्तर पर है. इसके अलावा IDBI Bank, Aditya Birla, Paytm, HCL, Wipro जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें